MP News: राज्य सरकार 5 जुलाई को लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की अगली किस्त जारी कर सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं को खुशियां देने की तैयारी में है. इस अपडेट को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सीएम मोहन यादव ने पुष्टि की कि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1250 रुपये जमा किए जाएंगे।
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, ”5 जुलाई को बहनों के खाते में दोबारा 1250 रुपये पहुंचेंगे.” उन्होंने राज्य की महिलाओं को बधाई दी और आश्वासन दिया कि यह सिलसिला जारी रहेगा।
लाडली बहना योजना किस्त विवरण
लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त शुक्रवार को महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना में भाग लेने वाली प्रत्येक महिला को 1250 रुपये मिलेंगे। इस किस्त पर राज्य सरकार को करीब 9,455 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये मिलते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया था. इस योजना में महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये तक देने का वादा किया गया था.