- Advertisement -

- Advertisement -

पति की कमजोरी का फायदा उठाकर महिला के साथ ससुर-देवर करने लगे छेड़छाड़।

- Advertisement -

पति की कमजोरी का फायदा उठाकर महिला के साथ ससुर-देवर करने लगे छेड़छाड़।

शादी के बाद 8 महीने तक 23 साल की नवविवाहिता झेल रही थी नरक की जिंदगी तंग आकर उठा चुकी है आत्मघाती कदम।

- Advertisement -

विराट वसुंधरा सीधी:- सीधी जिले में एक 23 साल की नवविवाहिता ने शादी के महज 8 महीनों बाद ही जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास कर चुकी है। नवविवाहिता को जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान स्वस्थ होकर ठीक हो जाने के बाद नवविवाहिता मायके चली गई थी। नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाने से कुछ दिन पहले अपने देवर व ससुर की कुरतूतो को अपनी मां से बता चुकी थी, बदनामी के कारण नवविवाहिता ससुर-देवर के खिलाफ छेड़छाड़ सहित प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने नहीं गई थी। नवविवाहिता के जहर खाने के बाद उसके भाई का कहना था कि शादी के बाद ही बहन की जिंदगी नरक बन गई थी।

 

शादी के बाद नरक बन गई थी जिंदगी:-
शहर के अर्जुन नगर इलाके में रहने वाली 23 साल की नवविवाहिता ने विगत माह मे रात को जहर खा लिया था परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसका अस्पताल मे इलाज चला था।वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई थी। नवविवाहिता के भाई ने बताया कि बहन रिचा (बदला हुआ नाम) की शादी जनवरी 2023 को बिछिया निवासी विरेन्द्र (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज दिया गया था और धूमधाम से बहन को विदा किया था। लेकिन शादी के बाद पता चला कि विरेन्द्र शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है,रिचा ने जब उससे इलाज कराने के लिए कहा तो वो मारपीट करने लगता था। विरेन्द्र की कमजोरी का फायदा ससुर और देवर उठाना चाहते थे और उन्होंने रिचा से छेड़छाड़ कर प्रताडित करना शुरु कर दिए थे।

 

डिप्रेशन में रहने लगी थी:-
पति की शारीरिक कमजोरी और ससुर व देवर की छेड़छाड़ से रिचा परेशान रहने लगी थी और डिप्रेशन में चली गई थी। इसी बीच दहेज के लिए भी उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आखिरकार परेशान होकर उसने बीते दिनों ससुराल छोड़ दिया और मायके में आकर रहने लगी थी।घर परिवार मे बदनामी के डर से उसने ससुर व देवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं कराई थी। भाई के मुताबिक शादी के बाद रिचा पर जो गुजरी उसका उसे गहरा आघात लगा था वो खामोश रहने लगी थी और डिप्रेशन में चली गई थी। लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि वो ऐसा आत्मघाती कदम कभी उठाएगी।

- Advertisement -

BJPCongresselection2023MP NEWSMP policeSidhisidhi newssidhi policeVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment