Shahdol news, कलेक्टर ने अपर, संयुक्त, और डिप्टी कलेक्टर को सौंपा महत्वपूर्ण कार्याें दायित्व।
शहडोल कलेक्टर तरूण भटनागर ने आदेश जारी करते हुए शहडोल जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी (अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर) को कार्याें का दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए अपर कलेक्टर उप जिला मजिस्टेªट शहडोल को राजस्व, दाण्डिक विविध जैसे प्रतिभूतिकरण एवं वित्तीय अस्तियों का पुर्नगठन एवं प्रतिभूतियों, हित प्रर्वतन अधिनियम 2002 के प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण, विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह अधिकारी,न्याय निर्णयन अधिकारी खाद्य सुरक्षा, अनुज्ञाप्तियां कोषालय, लाइसेंस संबंधी, बीपीएल सर्वे सूची में नाम दर्ज व निरस्तगी अपील, सूचना के अधिकार व अन्य दायित्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को 1993 की धारा 40 एवं 92 की मूल क्षेत्राधिकारिता के सभी प्रकरण, निर्माण कार्य, विधायक सांसद मद के कार्य, विद्यालयों, महाविद्यालयों द्वारा प्रस्तुत नास्तियों एवं प्रचाचार कलेक्टर एवं अध्यक्ष की हैसियत से निराकृत करने की अधिकारिता व अन्य दायित्व,
जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग को जिला शहरी विकास अभिकरण एवं परियोजना अधिकारी, पर्यटन समिति के कार्य, राजस्व, मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन राजस्व प्रकरणों का निराकरण,दाण्डिक, विविध जैसे रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट, भू-अर्जन, विकास कार्याें का पर्यवेक्षण, सिनेमा, वीडियो, विस्फोटक शस्त्र, खाद्य खनिज आदि के प्रकरणों की जांच एवं कार्यवाही, अनुविभागीय, सत्कार, अनुभाग अंतर्गत आने वाले विभागों के समन्वय अधिकारी व अन्य दायित्व, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा को वेतन वृद्वियां वेतन निर्धारण, अवकाश, स्थापना शाखा के समस्त कार्य, भू-अर्जन शाखा, सीएम सीएस मानिट, रेडक्रास,सीएम हेल्पलाइन, ई, गर्वेनेंष, लोक सेवा, परिवहन विभाग से संबंधित कार्याें का पर्यवेक्षण व अन्य दायित्व,
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य समिति के कार्य व अन्य दायित्व,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते को वित्त शाखा, जनगणना, अल्पबचत, धार्मिक न्यास, नकल शाखा, व्यवहारबाद, सामान्य शाखा, वरिष्ठ शाखा व अन्य दायित्व, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंतोनिया एक्का वानखेड़े को एसडब्ल्यू शाखा, राजस्व राहत,फार्मस, लाईब्रेरी,मुख्यमंत्री जनदर्षन एवं तीर्थदर्षन डायवर्सन, आवक जावक, सूचना का अधिकार, सिटीजन चार्टर शाखा व अन्य दायित्व, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे को नजारत नजूल,जनसुनवाई,पीजी, सामाधान ऑनलाइन, शिकायत शाखा, मानव अधिकार,अभिलेखागार, कार्यालयों का निरीक्षण रोस्टर तैयार करना, बीमा दुर्घटना प्रषासनिक प्रकोष्ठ, जन शिकायत, मंत्रीगण से संबंधित पत्राचार व अन्य दायित्व सौंपे गए है। साथ ही जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त प्रभारी अधिकारी अपनी-अपनी शाखाओं के अंतर्गत यथावत आहरण एवं संवितरण अधिकारी भी होंगे।