सिंगरौली . मोरवा के विस्थापित की प्रक्रिया के तहत रहवासियों की ओर से की गई मांग को लेकर एनसीएल ने वस्तुस्थिति स्पष्ट कर दी है। एनसीएल के जवाब से रहवासी संतुष्ट नहीं हैं। यही वजह है कि उनकी ओर से अब प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री से मांगों को लेकर मुलाकात की जाएगी। इधर, रहवासियों ने आम सभा बुलाकर प्रक्रिया के विरोध का निर्णय लिया है।
विस्थापन से प्रभावित रहवासियों ने शुक्रवार को देर शाम आमसभा कर निर्णय लिया है कि कंपनी उनकी मांगों को लेकर साकारात्मक नहीं है। इसलिए वे भूमि व संपत्ति के भौतिक सत्यापन को लेकर शुरू होने वाली प्रक्रिया में सहयोग नहीं करेंगे। इधर, सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच ने सीएमडी को पत्र लिखकर 24 सूत्रीय मांगों पर चर्चा के लिए दोबार बैठक बुलाने की मांग की है। अध्यक्ष सतीश उप्पल के मुताबिक पत्र के जरिए कहा गया है कि पूर्व में उनकी ओर से की गई मांगों का जवाब देने में केवल खानापूर्ति की गई है।