सतना न्यूज़ : रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म में हल्की-फुल्की बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। स्टेशन पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते इन दिनों बारिश में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, प्लेटफॉर्म के फर्श पर लगीं टाइल्स यात्रियों का दबाव नहीं झेल पातीं, जिसके चलते नीचे की तरफ दब जाती हैं। टाइल्स दबने व टूटने से प्लेटफॉर्म में गड्ढे जैसी आकृति बन जाती है और वहां पानी जमा हो जाता है। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे भी यही नजारा देखने को मिला। बीते माह एडीआरएम ने निरीक्षण के दौरान उबड़-खाबड़ प्लेटफॉर्म को देखकर नाराजगी जताई थी। स्थानीय अधिकारियों ने मेंटेनेंस की खानापूर्ति कराकर सिर्फ गड्ढे भरवा दिए लेकिन खराब टाइल्स नहीं बदली।