- Advertisement -

- Advertisement -

संभागीय समीक्षा बैठक में शहडोल कमिश्नर ने दिया निर्देश सभी कार्यालय नियत समय में खुलें, अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर पहुंचे।

- Advertisement -

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिया निर्देश
सभी कार्यालय नियत समय में खुलें, अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर पहुंचे।

लोगों की शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण, आवारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भिजवाए कराएं- कमिश्नर ।

 

शहडोल 6 जुलाई 2024-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि समस्त शासकीय कार्यालय अपने नियत समय में खुलें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यालय को समय पर एवं अपनी अधीनस्थ आने वाली समस्त कार्यालयों को कार्यालय के नियत समय में खुलने हेतु निर्देशित करें तथा समस्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी नियत समय में कार्यालय पहुंचे। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शहडोल संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा समय पर उपस्थित न होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने कलेक्टर शहडोल श्री तरुण भटनागर से लोगों द्वारा जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। जिस पर कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि शहडोल जिले में जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा जन आकांक्षा पोर्टल में की जाती है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे है। कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद को जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिलों में जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ ‘कलेक्टर शहडोल’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एवं फेसबुक में भी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाता है एवं इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो भी शिकायतें आती हैं उन शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर दिया जाता है एवं शिकायत के निराकरण हेतु समय-सीमा भी तय की जाती है।

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों की शिकायतें एवं समस्याओं के निराकरण करने हेतु अपने-अपने स्तर पर नवाचार करने का प्रयास करें । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ शिकायतें जैसे पेयजल से संबंधित, शिक्षा से संबंधित, खाद्यान्न से संबंधित, मेडिकल से संबंधित तथा अन्य कुछ सामान्य शिकायतें जिनका शीघ्र निराकरण करना संभव हो उन शिकायतों को तीन दिन के अंदर निराकरण करने हेतु कार्यवाही करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी शिकायतों के निराकरण करने हेतु क्षेत्र का भ्रमण करें एवं शिकायत निराकरण करने के लिए शिविर का भी आयोजन करें।

- Advertisement -

कमिश्नर ने बाढ़ से बचाव हेतु उपाय करने के भी निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे क्षेत्र जहां अत्यधिक वर्षा की वजह से बाढ़ आने की संभावना हो उन क्षेत्रों का भ्रमण कर ले, तथा लोगों को इसके लिए सतर्क भी करें।

समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने बारिश के मौसम में पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचने हेतु लगाए जा रहे टीकों की भी जानकारी ली। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के तीनों जिले में पशुओं के टीकाकरण का कार्य तेजी से करें, तथा संभाग स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारी पशुओं के टीकाकरण की सतत रूप से समीक्षा भी करें तथा टीकाकरण हेतु क्षेत्र में भी जाएं एवं टीकाकरण का कार्य तेजी से कराएं।

कमिश्नर यह भी निर्देश दिए हैं कि सड़कों में घूमने वाले आवारा पशुओं को सड़कों से हटाए। उन्होंने कहा है कि सड़कों में घूमने वाले पशुओं की वजह से कई घटनाएं देखने को मिलती है। पशुओं को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं एवं बड़ी दुर्घटना हो जाती है इसके लिए कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि आवारा पशुओं को निकटतम गौशालाओं एवं कांजी हाउस में भिजवाने की कार्यवाही करें। जिससे आवारा पशुओं की वजह से होने वाली घटनाओं न हो सके।

कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की भी जानकारी ली। जिस पर डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल डॉक्टर गिरीश बी रामटेके ने कमिश्नर को जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है तथा मेडिकल कॉलेज के समस्त स्टाफ समय पर उपस्थित हो रहे हैं।

बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdoljansamparkShahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment