- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, समेकित प्रयास से मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में शीघ्र अग्रणी बनेगा: डिप्टी सीएम

- Advertisement -

MP news, समेकित प्रयास से मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में शीघ्र अग्रणी बनेगा: डिप्टी सीएम।

श्री अरबिंदो विवि में “इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर” का उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया उद्घाटन।

- Advertisement -

भोपाल। उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि इंटेग्रेटिव मेडिसिन (एकीकृत चिकित्सा) के बारे में सरकार बहुत गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर होंगी। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से अधोसंरचना विकास किया है। पर्याप्त मैनपॉवर उपलब्धता के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्स सेंटर जैसे केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री अरबिंदो अस्पताल की यह पहल विश्वास जगाती है कि ऐसे प्रयासों से जल्द ही मध्य प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में शीघ्र अग्रणी प्रदेश बनेगा।

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री अरबिंदो विश्वविद्यालय इंदौर में “इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर” का उद्घाटन किया। साथ ही श्री अरबिंदो विवि के अंतर्गत इंटेग्रेटिव मेडिसिन कोर्स की शुरुआत भी की। उप-मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले की नगर निगम और परिषदों में कार्यरत महिलाकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का वर्चुअली उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कैंपस में 1100 औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री राजेश मिश्रा, श्री अरबिंदो विवि की कुलाधिपति डॉ. मंजूश्री भंडारी, प्रति-कुलाधिपति-द्वय डॉ. मोहित भंडारी, डॉ. महक भंडारी, कुलपति डॉ. ज्योति बिंदल उपस्थित थे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP Health departmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment