- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli NCL Displacement : एनसीएल सिर्फ पांच बिंदुओं पर नीति स्पष्ट करे ,मोरवा विस्थापन व पुनर्वास का मामला

- Advertisement -

Singrauli NCL Displacement : सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच की ओर से की गई मांग

सिंगरौली. मोरवा विस्थापन व पुनर्वास को लेकर 24 सूत्रीय मांगों पर जवाब मांग रहे सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के पदाधिकारियों ने एनसीएल से कम से कम 5 बिन्दुओं पर वस्तुस्थिति तत्काल स्पष्ट करने को कहा है।

 

- Advertisement -

विस्थापन के तहत भूमि व संपत्ति का भौतिक सत्यापन शुरू होने से पहले पुनर्र्स्थापन मंच ये जानना चाहता है कि आखिर उन्हें कहां बसाया जाएगा। उनकी जमीन को किस दर से एनसीएल लेगा। स्पष्ट राशि प्रति वर्ग मीटर या वर्ग फट में बताया जाए। इसके अलावा संपत्ति के मूल्यांकन की पद्धति क्या होगी, बताने और गणना पत्रक की स्पष्ट विवेचना किए जाने मांग की है।

विस्थापित व विस्थापन प्रभावित किसे माना जाएगा, यह भी स्पष्ट किया जाए। कहना है कि इन बिन्दुओं पर जानकारी दे दी जाए तो 90 फीसदी गतिरोध समाप्त हो जाएगा। कहना है कि एनसीएल जानबूझ कर वस्तुस्थिति पर पर्दा डाल रहा है। अधिकारी यह भी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि आखिर एनसीएल हेडक्वार्टर को कहां ले जाया जाएगा। मांग है कि जहां एनसीएल हेडक्वार्टर जाए, वहीं भी पुनर्स्थापना की व्यवस्था की जाए।

- Advertisement -

NCL DisplacementSINGRAULI NCLSingrauli NCL DisplacementSingrauli NCL Displacement 2024Singrauli NCL Displacement julaiSingrauli NCL Displacement today
Comments (0)
Add Comment