पेंशन हितग्राही 15 जुलाई तक कराएं ई-केवायसी
भोपाल . सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर 15 जुलाई तक सत्यापन करना होगा। हितग्राहियों का सत्यापन जिलेवार सत्यापन का नई समय सीमा तय की है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिनका ऑनलाइन क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार उक्त योजनाओं के हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी अप्रेल 2023 से जारी है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। बाकी के लिए प्रक्रिया की जा रही है। 15 जुलाई इसकी अंतिम समय सीमा तय की है।
हमीदिया में ईएनटी विभाग की ओपीडी का स्थान बदला
भोपाल . हमीदिया अस्पताल में ओपीडी शिटिंग का दौर जारी है। इस कड़ी में इएनटी (नाक, कान व गला) विभाग की ओपीडी भी शिट कर दी गई है। अब ओपीडी कमला नेहरू अस्पताल के सामने मौजूद बिल्डिंग के पहले खंड पर संचालित की जाएगी। जहां पुरानी सीपीएल हुआ करती थी। इसके नीचे ग्राउंड लोर पर ड्रग स्टोर संचालित हो रहा है। मरीजों को तलाशने में समस्या ना हो, इसके लिए बैनर लगाए जा रहे हैं।
24 कोच वाली ट्रेन के हिसाब से लगेंगे कोच डिस्प्ले सिस्टम
भोपाल . भोपाल रेलवे स्टेशन के सभी छह प्लेटफॉर्म मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले कोच डिस्प्ले सिस्टम लग रहे हैं। इस पर 2.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत सभी प्लेटफार्म पर 24 कोच वाले ट्रेन के हिसाब से डिस्प्ले लगेगा। इससे यात्रियों को और सहूलियतें होंगी। इन्हें इंस्टॉल करने में करीब 6 महीने का समय लगेगा। अभी स्टेशन पर जो डिस्प्ले लगे हैं उन्हें 2015 में लगाया गया था। अब यह डिस्प्ले आउटडेटेड हो गए हैं। इसलिए कई बार हैंग हो जाते हैं। इसी के साथ स्टेशन पर सीसीटीवी की संया 92 से बढ़ाकर 145 की जाएगी।
बाढ़-आपदा में यहां करें शिकायत
भोपाल पत्रिका. बाढ़-आपदा से जुड़ी शिकायतों पर राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। 15 जून से वर्षाकाल में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के काम पर लग गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर इस कंट्रोल रूम को पीएचक्यू चौराहे पर स्थापित किया गया है। किसी भी जल भराव अन्य आपदा की स्थिति में नागरिक जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0755-25422, 0755-2701401 में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।