Shahdol news, UBI Bank का लाकर लील गया 20 लाख और जेवरात सहित जरूरी दस्तावेज।
शहडोल जिले के बुढार स्थित यूनियन बैंक से एक ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जहां बैंक की लाकर में रखे 20 लाख फिक्स डिपॉजिट के दस्तावेज सोने चांदी के जेवरात और अन्य जरूरी कागजात गायब हो गए हैं इतना ही नहीं फिक्स डिपॉजिट की रकम भी अन्य खातों में ट्रांसफर हो गई शाखा प्रबंधक को भनक तक नहीं लगी इस घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रहक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बुढार पहुंचकर अपने खाते का करेंट स्टेटस चेक कराया तो उसके होश उड़ गए ग्रहक की FD भी टूट गई और रकम भी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी।
कई वर्षों से ले रखा था लाकर।
ग्रहक ने Union Bank of India branch budhar में बीते कई वर्षों से लॉकर ले रखा था और अपने जीवन भर की पूंजी गहने जेवरात सहित अन्य दस्तावेज रखा था इसके साथ ही 10 -10 लाख की दो FD बैंक में करवाया था और उसे भी लाकर रखा था लेकिन लाकर में बीते कई सालों से रखे सामान गायब हो गये इस घटना का खुलासा तब हुआ जब UBI बैंक के ग्राहक ने बीते दिन अपने बैंक लॉकर में रखे सामान को चेक करने पहुंचा, और लॉकर खोला तो ग्राहक के होश उड़ गए।
इनके साथ हुई धोखाधड़ी।
जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है उनका नाम कमलदास पनिका बताया गया है जो शहडोल जिले के अमलाई निवासी हैं कमलदास पनिका कालरी में नौकरी करते थे और जब सेवानिवृत हुए तो UBI बैंक Branch बुढ़ार में जहां उनका खाता है उसी बैंक में अपनी बेटी के नाम से एक लॉकर लेकर 10-10 लाख रुपये की दो FD, और जेवरात सहित कई आवश्यक दस्तावेजों को रख दिये थे जो गायब हो गए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज।
यूनियन बैंक के खातेदार के खाते में ब्याज की राशि क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आ रहा था और जब वह बैंक पहुंचा बैंक खाते का स्टेटमेंट लिया और बैंक का लाकर चेक किया तो उसके साथ खेल हो चुका था फरियादी कमलदास पनिका की शिकायत पर बुढार पुलिस ने प्रकाश रावत नामक युवक सहित एक बैंक के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।