- Advertisement -

- Advertisement -

भोपाल से इलाज करा कर लौटे संतोष साकेत ने विधानसभा अध्यक्ष और कलेक्टर मऊगंज का जताया आभार।

- Advertisement -

भोपाल से इलाज करा कर लौटे संतोष साकेत ने विधानसभा अध्यक्ष और कलेक्टर मऊगंज का जताया आभार।

बीते माह सड़क दुघर्टना में घायल हुए युवक के भोपाल में उपचार की कलेक्टर मऊगंज में कराई थी व्यवस्था।

- Advertisement -

सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो
मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक का उपचार भोपाल में करवा कर मानवता की मिशाल पेश की है ज्ञात हो कि बीते 15 अगस्त को मऊगंज जिले का ध्वजारोहण हुआ और अजय श्रीवास्तव कलेक्टर के रूप में जिले की कमान संभाली, कमान संभालते ही मीडिया ने बयान लिया जिसमें विराट वसुंधरा न्यूज़ में प्रमुखता से खबर दिखाए जिसमें कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव में अपना मोबाइल नंबर वाइट देते समय जनता को दिया था कि जिले की जनता फोन पर सीधे बात करे और अपनी समस्या बताए खबर देखकर घायल युवक ने कलेक्टर को फोन किया और अपनी पीड़ा बताई कलेक्टर मऊगंज तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक के उपचार की भोपाल में व्यवस्था कराई।

आपको बता दें कि ग्राम खटखरी निवासी संतोष साकेत ने कलेक्टर को फोन किया है और बताया कि एक्सीडेंट में मेरा पैर खराब हो गया है इलाज करने के बाद भी रीवा के डॉक्टरों द्वारा बोला गया कि पर काटा जाएगा इसलिए हमारी मदद की जाए ,कलेक्टर मऊगंज ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना और यथा संभव मदद करने का भरोसा दिलाया दो दिन बाद भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में बात कर संतोष साकेत को एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल भिजवाया गया, जहां पर मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम जी का भी सहयोग रहा, आज दिनांक 14 सितंबर को इलाज करा कर भोपाल से वापस लौटे संतोष साकेत ने मऊगंज कलेक्टर एवं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का आभार जताया है।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCollector mauganjCollector rewaCongressDevtalabGirish GautammauganjMP NEWSRajendra ShuklaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment