सतना/रीवा. सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में कभी प्रदेश में टॉप फाइव जिलों में शामिल रहने वाला सतना अब अपनी स्थिति से काफी नीचे आ गया है। हालात यह हैं कि संभाग की ग्रेडिंग में सतना से ऊपर तीन जिले हैं। इसमें सतना से विभाजित होकर अलग जिला बना मैहर भी शामिल हैं। हालांकि संभाग के सभी जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं मानते हुए संभागायुक्त ने इसमें सुधार लाने के निर्देश सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं।
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से प्राप्त हुई जून की ग्रेडिंग के अनुसार रीवा संभाग के किसी भी जिले की रेटिंग ए श्रेणी में नहीं है। मऊगंज जिले की रेटिंग सी श्रेणी की है। शेष अन्य जिले सिंगरौली, सीधी, मैहर, सतना और रीवा जिले बी श्रेणी में हैं। रीवा संभाग में सबसे अच्छी परफार्मेंस सिंगरौली जिले की है।
यह है वेटेज स्कोर
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर मिलने वाले वेटेज स्कोर के आधार पर सिंगरौली जिला सबसे ऊपर है। इसे 74.86 अंक मिले हैं। सीधी जिले को 74.03 अंक मिले हैं। मैहर जिले को 73.76 अंक मिले हैं। सतना को 72.67 अंक मिले हैं। रीवा को 71.92 और मऊगंज को 63.06 अंक मिले हैं।
यह है रैंकिंग
प्रदेश में अपनी श्रेणी में सिंगरौली जिला 6वें स्थान पर, सीधी 11वें, सतना 16वें, रीवा 18वें स्थान पर है। इसी तरह अपनी श्रेणी के जिलों में मैहर जिला 18वें स्थान पर और मऊगंज 29वें स्थान पर है।