रीवा। रात में सब्बल से पड़ोसी की बाउंड्री गिरा रही महिला ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत।
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां जिले के अमहिया थाना क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने देर शाम अचानक हंगामा शुरू हो गया जहां एक महिला ने शब्बल लेकर पड़ोसी की बाउंड्री गिरना शुरू कर दिया इस मामले में दीपक शुक्ला द्वारा बताया गया कि उनकी बाउंड्री उनकी आरजी में बनी हुई है और वर्षों पुराना गेट लगा है महिला द्वारा गलत तरीके से अपनी जमीन बताकर रास्ता बंद करने की बात कहीं जा रही है और पुलिस को सूचना दी गई है।
श्री शुक्ल ने बताया कि एक कथित पत्रकार जो लगातार उनके पीछे पड़े हैं और उल्टी सीधी खबर प्लांट करते रहते हैं उनके द्वारा विवाद की स्थिति बनाने के लिए महिला को उकसाया गया है श्री शुक्ला ने कहा कि महिला के साथ कथित पत्रकार भी मौके पर थे जिन्होंने मजदूरों को मारकर भगा दिया था मेरे द्वारा इस बात का जब विरोध किया गया तो मौके से चले गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को शांत कराया और सुबह जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पुलिस ने थाने में बुलाया है।