- Advertisement -

- Advertisement -

सीधी कोतवाली पुलिस ने 11640 नग पकड़ी नशे की टेबलेट,

- Advertisement -

सीधी कोतवाली पुलिस ने 11640 नग पकड़ी नशे की टेबलेट,

और झौली पुलिस ने पकड़ी 42 शीशी आनरेक्स कफ सिरफ।

 

 

- Advertisement -

विराट वसुंधरा सीधी:-
पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्म अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, डीएसपी हेडक्वॉर्टर प्रिया सिंह,एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय,थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल द्वारा अवैध नशे की टेबलेट एवं नशीली कफ सिरप बेच रहे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की है।

केस नबंर 1:-
थाना कोतवाली पुलिस 12 सितबंर 2023 को देहात भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना मिली थी कि कुचवाही का महेंद्र प्रसाद गुप्ता जो किराना की दुकान चलाता है। वे अपने दुकान के सामने अवैध नशीली टेबलेट बेच रहा है।थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एक टीम गठित कर मुखविर के बताए गए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई।जिसमें एडजोलम अल्पराजोलम टेबलेट 11 पैकेट, एवं अडस्पा प्रो 35 पैकेट कुल 11640 नग कीमती 63750 रुपये की नशीली टेबलेट मिली।उक्त आरोपी से रखने व विक्रय के संबंध में वैद्य कागजात की मांग की गई जो आरोपी द्वारा प्रस्तुत न किए जाने पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय,एएसआई बृजेन्द्र सिंह, आरक्षक आजाद खान,सुनील बागरी का विशेष योगदान रहा है।

केस नबंर 2:-
थाना मझौली पुलिस को 12 सितबंर 2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उमरिया का भैयालाल भूर्तिया कोठार जंगल बैरियर के पास झोले में अवैध कफ सिरप लेकर विक्रय हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान भैयालाल भूर्तिया पिता दयाराम भूतिया 20 वर्ष निवासी उमरिया थाना मझौली के पास मे रखे झोले की तलाशी ली गई जिसमें 42 नग आनरेक्स कफ सिरप कीमती 6300 रूपये की जप्ती कार्यवाही की गई।उक्त आरोपी से शिरप के संबंध में क्रय-विक्रय के वैद्य कागजात की मांग की गई जो आरोपी द्वारा प्रस्तुत न किए जाने पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दीपक बघेल एवं गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

- Advertisement -

BJPCongresselection2023MP NEWSMP policeSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi policeVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment