पेट्रोल पंप मे काउंटर की खिड़की तोड़कर नकदी चोरी
आरोपियों को रामपुर नैकिन पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विराट वसुंधरा सीधी:-
रामपुर नैकिन बाजार में संचालित भगवती पेट्रोल पंप का काउंटर तोडक़र चोरों ने नकदी सहित दस्तावेज चोरी किया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि तितिरा शुकलान निवासी विनीत कुमार पिता सुरेश प्रसाद शुक्ला (35) द्वारा पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। पेट्रोल पंप को बंद कर रात में कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए।
इस दौरान संजय उर्फ गोल्ले यादव पिता मुनेंद्र यादव (19) निवासी ग्राम भितरी अमरही टोला थाना रामपुर नैकिन एवं शिवपूजन पिता शिवदास यादव (23) निवासी ग्राम भितरी थाना रामपुर नैकिन ने खिड़क़ी तोडक़र 74,500 रुपए नकद व पासबुक सहित आधार कार्ड चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।उक्त मे कार्यवाही मे उपनिरीक्षक इन्द्रबली सिंह, आरक्षक राजभान सिंह तथा सायबर सेल सीधी से प्रआरक्षक आनंद कुशवाहा, आरक्षक प्रदीप मिश्रा एवं सैनिक शशिशेखर उपाध्याय,चक्रधर मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।