- कार में सवार लड़की समेत 4 लोगों की मौत हो गई
- 3 घायलों को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया
- परिवार दमोह जिले से चित्रकूट आ रहा था
सतना, चित्रकूट स्टेट हाईवे पर शनिवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि महिलाओं व बच्चों समेत चार घायल हो गए। हादसा मझगवां थाना अंतर्गत भरगवां मोड़ के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी और फिर उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया.
पता चला है कि सागर और दमोह जिले के तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य तीन अलग-अलग वाहनों में सवार होकर चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही कार कोठी के आगे मझावन के पास पहुंची, तभी मझावन की ओर से आ रहे ट्रक एमपी 15 सीबी 4799 ने कार को टक्कर मार दी और घसीटते हुए ले गया। इस दुर्घटना में कार चालक चंद्रभान तिवारी पिता बासुदेव प्रसाद तिवारी नेहा नगर मकरोनिया सागर (45) और उसके बगल में बैठे सुदामा दुबे पिता भगवान दास दुबे (75) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्राची तिवारी पिता रजनीश तिवारी (17) निवासी दमोह की अस्पताल में मौत हो गई। इसी बिड़ला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती 12 साल के अक्षांत दुबे की मौत हो गई.
परिवार कार में फंस गया था
हादसे के बाद पूरा परिवार कार में फंस गया। उन्होंने मदद की गुहार लगाई तो परिवार के साथ चित्रकूट से लौट रहे सतना निवासी विनीश द्विवेदी मदद के लिए पहुंचे। विनीश ने अपनी कार में मौजूद परिवार की मदद से घायलों को निकाला और अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को रेफर कर दिया गया
जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर अचंत दुबे पिता अखिलेश दुबे (12) को बिरला हॉस्पिटल रेफर किया गया। इसी तरह घायल दर्श दुबे पिता अविनाश दुबे (10), अलका तिवारी पति रजनीश (40) निवासी दमोह नाका जबलपुर, आकांक्षा दुबे पिता महेश दुबे (26) निवासी दमोह नाका जबलपुर को भी परिजनों ने रेफर किया। अचंत दुबे की हालत गंभीर बताई जा रही है.