- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, एक्सीलेंस कॉलेज होने से बच्चो का होगा सर्वांगीण विकास – सांसद।

- Advertisement -

Shahdol news, एक्सीलेंस कॉलेज होने से बच्चो का होगा सर्वांगीण विकास – सांसद।

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बुढार का सांसद हिमाद्री सिंह ने किया शुभारंभ।

शहडोल । संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक व्यवहारी श्री शरद कोल ने आज प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बुढार का फीता काटकर शुभारंभ किया है।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बुढार के शुभारंभ अवसर पर सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों तक उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, इस उद्देश्य से “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” प्रारंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए संकायों के उन्नयन के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में अध्यनरत छात्राओं को लाने एवं ले जाने के लिए बस सेवा की सुविधा प्रदान की गई है इससे दूरस्थ विद्यार्थियों को कॉलेज आने जाने के लिए सुविधा होगी।इस अवसर पर विधायक श्री जयसिंह मरावी, श्री शरद कोल ने भी संबोधित किया।

साथ ही सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को लाने एवं ले जाने हेतु 2 बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरुण भटनागर,सदस्य जिला योजना समिति श्री कमल प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रवींद्र कौर छाबड़ा, अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो श्रीमती मौसमी केवट, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति श्री निलेश जैन, सहित कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राए प्राचार्य शासकीय नेहरू स्नातक महाविद्यालय बुढार प्रोफेसर संगीता मसी, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolHimadri SinghJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolShahdol Madhya PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment