- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, ब्यौहारी पुलिस ने 10 हजार ईनामी हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

Shahdol news, ब्यौहारी पुलिस ने 10 हजार ईनामी हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

शहडोल जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के मामले में फरार आरोपी के विरूद्व 10,000 रूपये ईनाम उदघोषित किया गया था पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा ब्यौहारी अनुभाग के थानो की दिनांक 10.07.2024 को समीक्षा की गई थी उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा गंभीर मामलों की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को विस्तृत निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में थाना ब्यौहारी में हूई हत्या का खुलासा किया गया है।

घटना का संक्षिप्ता विवरण।

दिनांक 15.06.2024 को ग्राम भन्नी में फरियादी आरती बाई खैरवार पति महेश खैरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भन्नी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई की देवर पप्पू खैरवार द्वारा ससुर मोहन खैरवार को मारपीट करके घायल कर दिया था जिसे अस्पताल ले जाते समय फरियादी के ससुर की मृत्यु हो गई। देवर पप्पू खैरवार घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार हो गया था। फरियादी की रिपोर्ट में थाना ब्यौहारी में धारा 302 ता.हि. का अपराध आरोपी पप्पू खैरवार पिता मोहन खैरवार के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

- Advertisement -

एसपी ने किया था ईनाम घोषित।

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा गंभीर मामलों की समीक्षा के उपरांत उक्त प्रकरण में फरारी आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। उक्तम प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा फरार आरोपी के विरूद्व 10,000 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था ब्यौहारी पुलिस एवं साइबर सेल शहडोल के सार्थक प्रायस के कारण दिनांक 16.07.24 को आरोपी पप्पूी खैरवार पिता मोहन खैरवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुात किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

थाना प्रभारी ब्योहारी अरुण कुमार पाण्डेय, निरीक्षक राम कुमार गोयल जैतपुर, उ नि विजेंद्र मिश्रा, सउनि अरविंद दुबे, आरक्षक शत्रुघन सिंह सेंगर, साइबर सेल से सत्य प्रकाश मिश्र, हिमवंत मिश्रा की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaByohari policeChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressIG shahdolindian national CongressJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment