- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले संजय गुप्ता के खिलाफ ब्राह्मणों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।

- Advertisement -

Shahdol news, ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग करने वाले संजय गुप्ता के खिलाफ ब्राह्मणों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।

 

शासकीय जमीन का अतिक्रमण गिराए जाने से कुपित संजय गुप्ता ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी।

 

- Advertisement -

जयसिंहनगर। ब्राह्मण समाज द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई की बीते दिनांक 13.7.2024 को समय लगभग 9.57 बजे की बात है संजय गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 1 जयसिंहनगर जिला शहडोल मध्य प्रदेश द्वारा जनकपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग के बगल में शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था पक्का मकान के सामने शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने के कारण उक्त मकान का अंश भाग मध्य प्रदेश शासन की भूमि होने के कारण प्रशासन द्वारा नगर पालिका के साथ मिलकर अतिक्रमण किए मकान के अंश भाग को तुड़वाया गया है।

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं कुछ पार्षद ब्राह्मण जाति की महिला है तथा उपाध्यक्ष एवं कुछ वार्ड के पार्षद गण ब्राह्मण समाज के हैं उक्त अतिक्रमण हटाये जाने से कुपित होकर उक्त घटना दिनांक एवं समय पर संजय गुप्ता द्वारा सामूहिक तौर पर ब्राह्मणों को अभद्र शब्दों का उपयोग किया गया संजय गुप्ता द्वारा ब्राह्मण समाज को लक्षित कर ऐसी अमानवीय एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किए जाने से संपूर्ण ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि संजय गुप्ता द्वारा सांप्रदायिक दंगे को भड़काने का प्रयास किया जाकर सांप्रदायिक दंगा कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिस कारण कभी भी हिंसक सांप्रदायिक दंगा होने की संभावना बनी हुई है जिसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिस पर थाने में शिकायत दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAIG shahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaJansampark shahdolMP governmentMP NEWSSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment