- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, पति से रंजिश भुनाने पत्नी ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ षडयंत्र, पूर्वक मुकदमा दर्ज कराने का आरोप।

- Advertisement -

Shahdol news, पति से रंजिश भुनाने पत्नी ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ षडयंत्र, पूर्वक मुकदमा दर्ज कराने का आरोप।

गृहमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से महिला ने लगाई न्याय की गुहार।

शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता के खिलाफ बिना कोई ठोस सबूत के पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने का आरोप लगा है ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने कहा कि उनके पति से रंजिस होने के कारण उनके ऊपर सत्ता पक्ष के नेता और विधायक प्रतिनिधि द्वारा कूट रचित मामला दर्ज कराया गया है जिसमें स्वजातीय महिला के पक्ष की ओर से तत्कालीन थाना प्रभारी को प्रभाव में लेकर फर्जी मुकदमा क़ायम कराया गया है ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा दर्ज किए गए मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पुलिस महानिरीक्षक जॉन शहडोल पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह है मामला –

शहडोल जिले के ब्योहारी टोपन दास तिराहा स्थित एक मकान में सानिया ब्यूटीपार्लर संचालित है यह ब्यूटी पार्लर 10×30 के कमरे मे संचालित है पार्लर में मेकअप के लिये अलग से कोई कमरा नहीं बना है, एक तरफ मेकअप का कार्य किया जाता है और दूसरे तरफ वासवेसिंग लगा हुआ है जंहा हाथ मुँह धुलते है बीते दिनांक 26/04/2024 को अनामिका सिंह अपनी बहन का मेकअप कराने के लिये पार्लर मे आयी थी और मेकअप करने के बाद अपना सामान बाग में पैक करवा कर रख दी और बारात घर चली गई दूसरा दिन उनके पति दोपहर लगभग 12:00 बजे आए और आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहुंचाए उस दौरान उनके द्वारा कंगन गुमने की कोई बात नहीं कही गई थी इसके बाद दिनांक 28 अप्रैल को अनामिका सिंह द्वारा फोन करके यह बताया गया कि उनका कंगन कहीं गुम गया है और किसी पंडित जी ने बताया है कि ब्यूटी पार्लर में कंगन गुमा है इसलिए उस दिन जितनी लड़कियां मौजूद थी उन्हें बुला लीजिए पूंछ-तांछ करना है पार्लर संचालित ने ऐसा ही किया सभी लड़कियों को बुलाकर पूंछ-तांछ की गई cctv कैमरे को भी चेक किया गया लेकिन कंगन का कोई पता नहीं चला और उसी दिन थाना पहुंचकर मनगढ़ंत रिपोर्ट लिखा दी गई।

- Advertisement -

कपड़ा चेंज करने के दौरान बंद किया जाता है सीसीटीवी कैमरा।

तलाशी और पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गई तो उस दौरान कपड़ा चेंज करते समय सीसीटीवी कैमरा बंद करना बताया गया पार्लर संचालिका द्वारा बताया गया कि दिनांक 26/04/2024 को लगन होने के कारण काफी भीड़ थी साम लगभग 4.30 तक मेरे द्वारा एक ब्राइडल का मेकअप किया गया था जिसका फोटो सूट करने एवं भीड़ – भाड़ होने के कारण कई महिलाओ द्वारा चेंजिग रूम के बाहर ही कपड़ा चेंज किया जा रहा था इस कारण से सीसीटीवी कैमरा को बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कैमरा केवल उसी दिन केवल बंद नहीं किया गया था, इसके पूर्व मे भी जब – जब भीड़ भाड़ होता था और महिलाओ द्वारा कपड़ा चेंज चेंजिग रूम न कर बाहर ही किये जाने के कारण कैमरे को बंद कर दिया जाता था सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने भी जांच के दौरान चेक किया था।

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने लगाया आरोप।

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति से रंजिश होने के कारण राजनीतिक प्रभाव और पुलिस को प्रभाव में लेकर बदले की भावना से झूठा मामला दर्ज कराया गया है उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल सहित गृह मंत्री पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने न्याय की गुहार लगाई है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolIG shahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark shahdolMP governmentMP NEWSSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment