Shahdol news, पति से रंजिश भुनाने पत्नी ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ षडयंत्र, पूर्वक मुकदमा दर्ज कराने का आरोप।
गृहमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से महिला ने लगाई न्याय की गुहार।
शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ब्यूटी पार्लर संचालिका कल्पना गुप्ता के खिलाफ बिना कोई ठोस सबूत के पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने का आरोप लगा है ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने कहा कि उनके पति से रंजिस होने के कारण उनके ऊपर सत्ता पक्ष के नेता और विधायक प्रतिनिधि द्वारा कूट रचित मामला दर्ज कराया गया है जिसमें स्वजातीय महिला के पक्ष की ओर से तत्कालीन थाना प्रभारी को प्रभाव में लेकर फर्जी मुकदमा क़ायम कराया गया है ब्यूटी पार्लर संचालिका द्वारा दर्ज किए गए मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पुलिस महानिरीक्षक जॉन शहडोल पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
यह है मामला –
शहडोल जिले के ब्योहारी टोपन दास तिराहा स्थित एक मकान में सानिया ब्यूटीपार्लर संचालित है यह ब्यूटी पार्लर 10×30 के कमरे मे संचालित है पार्लर में मेकअप के लिये अलग से कोई कमरा नहीं बना है, एक तरफ मेकअप का कार्य किया जाता है और दूसरे तरफ वासवेसिंग लगा हुआ है जंहा हाथ मुँह धुलते है बीते दिनांक 26/04/2024 को अनामिका सिंह अपनी बहन का मेकअप कराने के लिये पार्लर मे आयी थी और मेकअप करने के बाद अपना सामान बाग में पैक करवा कर रख दी और बारात घर चली गई दूसरा दिन उनके पति दोपहर लगभग 12:00 बजे आए और आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहुंचाए उस दौरान उनके द्वारा कंगन गुमने की कोई बात नहीं कही गई थी इसके बाद दिनांक 28 अप्रैल को अनामिका सिंह द्वारा फोन करके यह बताया गया कि उनका कंगन कहीं गुम गया है और किसी पंडित जी ने बताया है कि ब्यूटी पार्लर में कंगन गुमा है इसलिए उस दिन जितनी लड़कियां मौजूद थी उन्हें बुला लीजिए पूंछ-तांछ करना है पार्लर संचालित ने ऐसा ही किया सभी लड़कियों को बुलाकर पूंछ-तांछ की गई cctv कैमरे को भी चेक किया गया लेकिन कंगन का कोई पता नहीं चला और उसी दिन थाना पहुंचकर मनगढ़ंत रिपोर्ट लिखा दी गई।