सेमरिया विधायक के नेतृत्व में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन अवसर पर शिव मंदिर गढ़वा में हनुमान चालीसा का पाठ कर दीर्घायु होने की कीगई कामना।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत गढ़वा स्थित भगवान शंकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की मंगलकामना की तथा उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए ग्राम पंचायत गढ़वा और अटरिया में लगभग 12 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया जिसमें 7 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से 15.40 किमी पड़रा गढ़वा मार्ग का निर्माण, 2 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से अटरिया पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से पुर्वा जलप्रपात तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, लगभग शासकीय प्राथमिक पाठशाला में 14 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा लगभग 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 नग पीसीसी सड़क का लोकार्पण शामिल हैं।
विधायक केपी त्रिपाठी ने वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में भारत और नरेंद्र मोदी जी का डंका बज रहा है मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व पटल पर वैश्विक नेता बनकर उभरे हैं और दुनिया की महाशक्तियों के राष्ट्रध्यक्ष भी नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की प्रशंसा करते नहीं थकते। G20 सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता ने पूरी दुनिया का मोदी जी के नेतृत्व के प्रति विश्वास को दर्शाया है। केपी त्रिपाठी ने बताया कि देश को घोटाले और भ्रष्टाचार से निकालकर मोदी ने प्रगति और तरक्की की राह दिखाई है। भारत की हर क्षेत्र में बढ़ती ताकत को आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है और आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्वगुरू बनेगा। पहले विदेशों में योग का मजाक उड़ाया जाता था लेकिन आज 170 से भी अधिक देशों में योग रोजमर्रा की जरूरत बन गया है।
विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत के ग्लोबल गौरव, ग्लैमर और भारतीयों की गरिमा को गौरवान्वित करने वाला साबित हुआ है और मोदी सुशासन की सफलता भारत के सम्मान, स्वाभिमान, समृद्धि, सुरक्षा की प्रतीक बन गई है। केपी त्रिपाठी ने कहा कि देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना की शुरुआत कर देश में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुलवाकर सब्सिडी का लाभ इसी अकाउंट के जरिए मिल रहा है उज्वला योजना के तहत् मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा अन्नदाताओं के खातों में तीन बराबर किस्तों में प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए डालकर किसानों का जीवन खुशहाल बनाने, आयुष्मान भारत योजना के लगभग 12 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराकर, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शौचालयों का निशुल्क निर्माण कराकर, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो से अधिक अनाज दिया देकर, जल जीवन मिशन के माध्यम से 2024 तक प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की निरंतर सेवा करते हुए उनका जीवन सरल कर जन जन के दिलों में जगह बनाई है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं और शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर आज विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचाया है तथा समाज के सभी वर्गों और धर्मों के हितों के लिए सेवा करते हुए नारी उत्थान व उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं को चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया है। ग्राम पंचायत गढ़वा, नगर परिषद् सेमरिया तथा अटरिया में लाड़ली बहनों ने विधायक केपी त्रिपाठी को राखी बांधते हुए नारी को आत्मनिर्भर बनाने तथा उसके कल्याण के लिए लाड़ली बहना, लाड़ली बहना आवास योजना और 450 रुपए में रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूरि भूरि प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, मध्यप्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजीव अवस्थी, जनपद पंचायत रीवा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव, जनपद पंचायत सिरमौर सीईओ योगेंद्र पाण्डेय, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, नगर परिषद् सेमरिया अध्यक्ष रानी राजेंद्र विश्वकर्मा, बनकुइयां मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।