- Advertisement -

- Advertisement -

Umaria news, जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल एवं कार्यपालिक समिति की बैठक में डीएमएफ DMF की वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना तय।

- Advertisement -

Umaria news, जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल एवं कार्यपालिक समिति की बैठक में डीएमएफ DMF की वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना तय।

- Advertisement -

बैठक में शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्याे को उच्च प्राथमिकता देने का लिया गया निर्णय।

डीएमएफ की वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना तय
उमरिया – जिला खनिज प्रतिष्ठान डीएमएफ की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अनुमोदन हेतु न्यास मंडल एवं कार्यपालिक समिति की बैठक विधायक मानपुर विधानसभा क्षेत्र सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उच्च प्राथमिकता वाले कार्याे मे शामिल शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्याे को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डीएफओ विवेक सिंह, डीएमएफ प्रभारी अखिलेश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यएक्ष उमरिया रश्मि सिंह, नगर पालिका परिषद अध्य्क्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर परिषद चंदिया के अध्यक्ष पुरूषोत्तम कोल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक मानपुर विधानसभा क्षेत्र सुश्री मीना सिंह ने जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं जो भवन विहीन है , या जर्जर है , के निर्माण की स्वीाकृति देने तथा विद्युतीकरण करने का सुझाव दिया। इसी तरह उन्होने कहा कि भवन विहीन आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण के साथ ही विद्युतीकरण तथा पंखे आदि की व्यवस्था करानें की बात कही। जिन स्कूलों मे किचन शेड नही है या बाउण्ड्रीवाल की आवश्यकता है, को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किया जाए।
विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने कहा कि बरसात के पश्चात सभी स्कूलों की रंगाई पुताई का कार्य किया जाए तथा डीएमएफ मद से जो निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाते है उनकी मानीटरिंग के लिए जिला स्तर से तकनीकी दल का गठन किया जाए , जिससे निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि शासन व्दारा डीएमएफ मद से उच्च प्राथमिकता तथा अन्य प्राथमिकता के कार्याे का निर्धारण किया गया है। योजना में ऐसे कार्य किए जाते है जिनके लिए शासन की अन्य योजनाओं से मद उपलब्ध नही रहता है । आपने कहा कि डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे हो, इसका विशेष ध्याओन रखा जाएगा तथा समय समय पर तकनीकी दल व्दारा मानीटरिंग भी की जाएगी । सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने डीएमएफ मद से पूर्व वर्षाे में स्वीकृत कार्य तथा उनके वर्तमान स्थिति एवं चालू वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुकतीकरण किया । डीएमएफ प्रभारी अखिलेश पांडे ने आभार व्यक्त किया ।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark shahdolJansampark umariaMP governmentMP NEWSUmaria newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment