लापता विधायक का पोस्टर लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
अनूपपुर — कोतमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी ने थाना प्रभारी कोतमा को शिकायत करते हुए बताया कि जब से कोतमा विधानसभा का गठन हुआ है तब से लेकर आज तक सुनील सराफ पहले ऐसे जनप्रतिनिधि है, जो हमेशा जनता के बीच में रहते हैं और जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा समाधान करने के प्रयास में रहते हैं विधायक हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुखर रहते हैं और विधानसभा के पटल पर समस्याओं को उठाते रहते हैं,
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने शिकायत में बताया गया कि दिनांक 14 /9 /2023 को विधायक अपने निजी कार्य से बाहर गए और 18/ 9/ 2023 को कुछ विरोधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा कोतमा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित कई चौराहों पर विधायक लापता होने का पोस्टर लगाया गया इस प्रकार के पोस्टर लगाकर एक प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि के प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई जा रही है, ऐसे विघ्न संतोषी लोगों और असामाजिक तत्वों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यदि इस प्रकार के विरोधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा आगे कहा गया कि नगर में नगर पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरे हर चौराहे पर लगाए गए हैं, उसको देखकर बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक के खिलाफ इस प्रकार असामाजिक कृत्य करने वाला कौन है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।