Shahdol news, सीईओ जिला पंचायत ने पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन चलाकर की धान रोपाई।
शहडोल जिले के विकासखंड बुढार के ग्राम जरवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन चलाकर धान रोपाई का कार्य किया। साथ ही पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर उप संचालक कृषि ने बताया की पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन दो रेंज में किसानों को मिल सकते हैं, एक छोटा पैडी ट्रांसप्लांटर आता है. जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है. इसमें 50% तक अनुदान है. ये मशीन एक से डेढ़ घंटे में 1 एकड़ रकबे में धान रोपाई का काम कर सकता है. जिसमें 2 लीटर के आसपास पेट्रोल का खर्च आता है. एक बड़ा पैडी ट्रांसप्लांटर भी आता है. धान रोपाई की ये बड़ी मशीन 13 लाख रुपए की है, जिसमें 5 लाख का सीधा-सीधा अनुदान है। इसे खरीदने के लिए किसान ऑन डिमांड अपनी इच्छा अनुसार इसकी मांग करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जिला मुख्यालय में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय होते हैं। जहां किसानों के लिए ऐसे मशीनों की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के लिए किसान अपना नक्शा,खसरा,आधार कार्ड और आवेदन पत्र के साथ कार्यालय जाए जहां आसानी से उनका प्रोसेस करके उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कर पालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका सिंह, उपसंचालक कृषि सीआरपी झारिया ने भी पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन चलाई।