- Advertisement -

- Advertisement -

जमुनिया बांध मे भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन करने गए पांच युवक डूबे,दो को ग्रामीणों ने बचाया।

- Advertisement -

जमुनिया बांध मे भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन करने गए पांच युवक डूबे,दो को ग्रामीणों ने बचाया।

 

तलाश में जुटी दो एसडीआरएफ की टीम,देर शाम तक तीनो का नहीं चला पता।

 

विराट वसुंधरा सीधी:-
सिटी कोतवाली क्षेत्र के जमुनिहा बांध में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान पांच युवक गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों की सहायता से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन तीन का पता नहीं चला। एसडीआरएफ की दो टीम देर शाम तक युवकों की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्राम शिवपुरवा में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सोमवार सुबह 11 बजे गांव के लोग भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा व पूजन सामग्री प्रवाहित करने गांव से 2 किमी दूर स्थित जमुनिहा बांध में पहुंचे। प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी बांध में स्नान करने लगे। इसी दौरान गांव के विश्वकर्मा एवं गुप्ता परिवार के पांच युवक गहरे पानी में डूबने लगे। ग्रामीणों ने डूबते देखा तो दो युवक अमित और आलोक विश्वकर्मा को सुरक्षित बचा लिया। जबकि, सत्यम पिता राजरखन गुप्ता (17), सूरज पिता राजराखन गुप्ता (19) व पुरुषोत्तम पिता चंद्रभान विश्वकर्मा (19) गहरे पानी में समा गए।जिसके बाद साथ में मौजूद लोगों ने हल्ला-गुहार मचाते हुए ग्रामीणों से मदद मांगी।

 

- Advertisement -

करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों द्वारा गहरे पानी में डूबे हुए युवकों को तलाशने का कार्य किया जाता रहा लेकिन जब तलाशने मे सफल नहीं हुए तो कोतवाली पुलिस को दोपहर करीब 1 बजे सूचना दी गई।एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा ने कहा कि युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।इस दौरान डीएसपी प्रिया सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के साथ राजस्व विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

 

*गांव में पसरा मातम:-*
तीन बच्चों के बांध में डूबने से शिवपुरवा में मातम छा गया। हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखी थी, उधर उनके बच्चे बांध में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। पानी में डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

*सर्च लाइट एवं जाल का प्रयोग:-*
जमुनिहा बांध में डूबे तीनों युवकों का अभी तक पता नहीं चल सका है, नगर निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि अंधेरा होने के चलते सर्च लाईट एवं जाल का प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि तीज के दिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर दिया है, एनडीआरएफ की टीम जहां सूचना मिलने के बाद ही बांध पहुंचकर डूबे युवकों की तलाश में जुट गई हैं वही पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही।

 

*इनका कहना है:-*
जमुनिहा बांध में तीन लोगों के डूबने की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दोपहर करीब 1 बजे प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की दो टीमों की मदद से सर्चिंग का कार्य शुरू करा दिया गया। शाम तक दोनों टीमें सर्चिंग में लगी हुई थी।
अभिषेक उपाध्याय,
टीआई कोतवाली सीधी

- Advertisement -

AccidentBJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongresselection2023MP NEWSMP policeSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi newssidhi policeVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment