छुहिया घाटी में बस की कम्प्रेशर पाइप फटने से आधा दर्जन यात्री झुलसे गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती।
विराट वसुंधरा सीधी:-
जिले के बघवार स्थित छुहिया घाटी में रविवार को एक यात्री बस की कम्प्रेशर पाईप फट जाने से आधा दर्जन यात्री झुलस गए। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद व्यासमुनि बस रीवा से सीधी की तरफ आ रही थी। छुहिया घाटी के पास यात्री बस के इंजन में लगे कम्प्रेशर पाईप के अचानक फट जाने से गरम पानी बोनट के आसपास फैल गया।
बोनट के समीप बैठे आधा दर्जन यात्री गर्म पानी से झुलस गये। घटना के बाद इसकी सूचना डायल 100 को यात्रियों द्वारा दी गई। मौके पर पहुंची डायल 100 द्वारा सभी घायलों को तत्काल समीपी गोविंदगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत ज्यादा खराब होने से तीन महिलाओं को रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद घायलों को उपचार की सबसे ज्यादा जरूरत थी, इस वजह से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। मामले की विवेचना की जा रही है।