- Advertisement -

- Advertisement -

सीधी एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा की एसपी ने ली बैठक आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियो का लिया जायज़ा।

- Advertisement -

सीधी एसपी ने मासिक अपराध समीक्षा की एसपी ने ली बैठक आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियो का लिया जायज़ा।

 

विराट वसुंधरा सीधी:-
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियो को जानने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रिया सिंह, एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी, रोशनी सिंह ठाकुर, अजाक सच्चितानंद प्रसाद एवं समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराधों का तुलनात्मक थानावार अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर अधिकतम एवं त्वरित अपराध निकाल हेतु निर्देशित किया गया।

 

- Advertisement -

आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु समस्त अधिकारियो को तैयार रहने एवं क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिती के साथ-साथ आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विशेष कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तांकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। चुनाव के मद्देनजर पूर्व के ऐसे अपराधी जिनके ऊपर पूर्व में 5 या 5 से अधिक अपराध पंजीबंद्ध है उन सभी का जिला बदर तैयार कर तत्काल पेश करें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर ज्वाईट भ्रमण करें, अपने बॉर्डर के नाकों को चिह्नित करें, नए रास्ते, पुराने रास्ते, कच्चे- पक्के रास्ते, नदी के रास्ते सभी को चिह्नित कर लें ताकि चुनाव के समय इन नाकों को सील किया जा सके। स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करें एवं लंबित अपराधो की संख्या को शून्य पर लाए। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। चोरी एवं गृहभेदन के आरोपियों की पता तलाश कर चोरी की गई संपत्ति का शत प्रतिशत रिकवरी करवाने का प्रयास करें। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ का भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखे, साथ ही अधिक से अधिक अपराधों का निराकरण कर जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय दिलाए। आमजन द्वारा की गई शिकायत की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाकर संतुष्टि करे।

 

महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित हुई अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करें। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करें। खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही कर प्रयुक्त वाहनों के राजसात की कार्यवाही करवाएं।भू- माफिया, अवैध शराब व्यापारी, खाद बीज की कालाबाजारी, राशन कालाबाजारी एवं चिटफंड कंपनियां चलाने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर उक्त मामलों के अपराध को पूर्ण रूपेण समाप्त करें। गंभीर एवं चिन्हित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी विवेचना कर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करें, लोक शांति में बाधक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाकर गोष्ठी समाप्त की गई ।

- Advertisement -

BJPChief Minister Shivraj Singh ChouhanCongresselection2023MP NEWSSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi policeSidhi spVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaअपराधपुलिस
Comments (0)
Add Comment