MP news, विधायक से मिलने पहुंचे व्यक्ति का बींड़ी पीना पड़ा महंगा विधायक के कहने पर पुलिस ले गई थाने।
अगर आप भी पीते हैं बीड़ी तो हो जाएं सावधान, वरना घट सकती है आपके साथ भी ऐसी घटना।
मऊगंज जिले से एक ऐसी अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां विधायक से मिलने गए एक व्यक्ति को पुलिस इसलिए उठा ले गई है कि वह बीड़ी पी रहा था उसे शख्स को पुलि स ने रात भर थाने में बैठ कर रखा और सुबह जब लोगों ने उससे पूछा कि थाने में क्यों आए हो तो उसने बताया कि बीते दिन वह विधायक से मिलने गया था विधायक जी मंदिर में धरने पर बैठे थे जब मैं वहां उनसे मिलने पहुंचा तो कुछ दूर में रहकर बीड़ी पी रहा था तभी विधायक जी ने पुलिस को कहा कि इनको ले जाओ थाने में अंदर करो और फिर मुझे पुलिस पकड़ कर थाने लाई है अभी थाने में ही पुलिस ने रखा है आगे क्या होगा मुझे नहीं पता।
मामला मऊगंज जिले के खटखरी क्षेत्र का बताया गया है जहां
एक व्यक्ति को बीड़ी पीना महंगा पड़ गया और उसे रात भर हवालात में बीड़ी पीने की सजा भुगतनी नहीं पड़ी है ऐसे में आप भी हो जाइए सावधान अगर आप भी पीते हैं बीड़ी तो पहुंच सकते हैं हवालात। बीड़ी पीने वाले व्यक्ति ने रात हवालात में गुजारी है लोगों के पूछने पर उसने यह कहा कि मैं बीड़ी पी रहा था इसलिए विधायक ने थाने में बंद करवा दिया है हालांकि इस मामले में विधायक जी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ज्ञात होकि बीते दिन एक मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण और बाउंड्री वॉल गिराए जाने सहित अंडा मांस फेंके जाने की ग्रामीणों की शिकायत पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मंदिर पहुंचे थे जहां मंदिर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा था और विधायक जी मंदिर में ही अपने समर्थकों के साथ बैठे थे उस दौरान उन्होंने मंदिर की जमीन में आक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों पर मीडिया को बीते दिन ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने जानकारी दी थी।