- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित।

- Advertisement -

Shahdol news, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित।

 

शहडोल। विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर श्री जयसिंह मरावी की उपस्थिति में आज बुढ़ार विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के सभागार में मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का संदेश वाचन विधायक श्री जय सिंह मरावी जी द्वारा किया गया एवं मध्य प्रदेश के 313 विकास खण्डों में बैचलर ऑफ सोशल वर्क,एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क, सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास पाठ्यक्रम कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के लक्ष्य की युगांतकारी अभिव्यक्ति है इस हेतु पाठ्यक्रम को अति आवश्यक माना गया।

- Advertisement -

कार्यक्रम के दौरान एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं कॉलेज परिसर में एक पेंड मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा अनुभव कथन साझा किया गया एवं नवीन छात्रों को पुस्तक भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुढार सी ई ओ श्री मुद्रिका सिंह पटेल, प्राचार्य श्रीमती संगीता मसी , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडेय , सांसद प्रतिनिधि श्री अर्जुन सोनी,डॉ राधेश्याम नापित सहायक प्राध्यापक श्री कृष्ण गुप्ता, मोहन उपाध्याय, दीप्ति पाण्डेय, चन्द्रशेखर वर्मा, सुरेश मिश्रा, आशीष नामदेव, पूर्णिमा मुखर्जी, कैलास पाण्डेय, , आनंद जी यादव, रोहणी वर्मन, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector rewaCollector ShahdolCongresselection2023HINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSPro shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment