Shahdol news, अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों एवं मेडिकल स्टोर को किया गया सील।
शहडोल । राज्य सरकार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में शहडोल जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ला एवं एस.डी. कवर तथा रुजोपचार टीम द्वारा विकासखण्ड जयसिंहनगर के बस स्टैण्ड स्थित मिश्रा क्लीनिक डॉ. मेटी क्लीनिक रीवा रोड एवं सरकार दवाईखाना जयसिंहनगर जिला शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
सरकार दवाईखाना जो पूर्व में सील की गई थी, उन क्लीनिक के संचालक द्वारा सील की गई क्लीनिक में उपचार करते पाया गया है जिसे पुनः सील करने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई। इसी प्रकार बिना वैध डिग्री एवं पंजीयन के संचालन पर मिश्रा क्लीनिक एवं मेटी क्लीनिक को भी सील किया गया तथा इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।