MP news, रिश्वतखोर अधिकारी को चड्डी बनियान में उठा ले गई लोकायुक्त पुलिस।
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों को आए दिन लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा रहा है और
रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रशासन का एक्शन अनवरत जारी है रिश्वतखोरों के खिलाफ चल रही कार्यवाही में एक और नाम जुड़ गया है जहां मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकायुक्त टीम ने रतलाम जिले के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा को 4000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और यहां सबसे मजेदार बात यह रही की रिश्वतखोर अधिकारी को लोकायुक्त टीम ने तब पकड़ा जब वह चड्डी बनियान पहने रिश्वत ले रहे थे तभी उन्हें रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था उज्जैन लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है और रिश्वतखोर अधिकारी के पकड़े जाने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
यह था मामला।
मामले को लेकर बताया गया है कि पिपलोदा निवासी फरियादी देवी सिंह गुर्जर ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्व सहायता समूह को शान द्वारा आवंटित उचित मूल्य दुकान को किसी कारण बस निलंबित कर दिया गया था उस स्व सहायता समूह में फरियादी की पत्नी सचिव पद पर है इसके साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकान में विक्रेता भी है दुकान के निलंबन को बहाल करवाने के लिए फरियादी प्रयास कर रहा था तभी कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा प्रेम कुमार अहिरवार द्वारा दुकान का निलंबन बहाल करने की आवाज में₹15 हजार रिश्वत की मांग की थी।
8 सदस्यीय लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही।
शासकीय उचित मूल्य दुकान का निलंबन बहाल करने की आवाज में अधिकारी द्वारा मांगी गई रिश्वत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा कराया गया शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में आठ सदस्य का गठन किया और रिश्वतखोर अधिकारी को रंगीन हाथों रिश्वत लेते पकड़ने का जाल बिछाया बीते दिन जब कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार अपने शासकीय आवास पर फरियादी देवी सिंह से₹4000 रिश्वत ले रहे थे तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।