डबल मर्डर: घर में सो रहे दंपती की धारदार हथियार से हत्या अंधी हत्या से थर्राया सीधी जिला
कमर्जी थाना के बरिगवां में सनसनीखेज वारदात,दो संदेही पुलिस की हिरासत मे।
विराट वसुंधरा, सीधी ब्यूरो:-
कमर्जी थाना के बरिगवां में सोमवार रात घर में सो रहे दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह दोनों के शव बिस्तर पर लहूलुहान पड़े मिले। जमीन विवाद में वारदात की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बरिगवां गांव के हरिजन बस्ती निवासी रामलाल पिता मोहन साकेत (58) व पत्नी बसंती (50) सोमवार रात घर में सो रहे थे। देर रात पीछे के रास्ते से बदमाश धारदार हथियार के साथ घर के अंदर घुसे और दंपती के गले पर वार कर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह 8 बजे तक रामलाल के घर में कोई चहल-पहल नहीं हुई तो परिवार के लोगों को शंका हुई और जाकर देखा तो दोनों लहूलुहान बिस्तर पर पड़े थे।
बेटा पत्नी के साथ गया था ससुराल:-
रामलाल साकेत की तीन संतान है, जिसमें दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है, एक बेटा बाहर रहता है, जबकि एक बेटा माता-पिता के साथ ही रहता है, जो हरतालिका तीज पर पत्नी को लेकर ससुराल चला गया था।
की जा रही दो संदिग्धों से पूछताछ:-
दंपती की हत्या के मामले में जमीन विवाद सामने आ रहा है। मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका जताई है। कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश वैश्य ने कहा, हत्या कारण जमीन विवाद से जुड़ा सामने आ रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों ने किया हंगामा,पुलिस छावनी मे तब्दील रहा गांव-:
हत्या की सूचना गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वारदात की सूचना पर एसपी डॉ.रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में कमर्जी साथ ही चुरहट, अमिलिया, बहरी थाना प्रभारी व पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन से भी बल तैनात किया गया।