- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की तीन दिवसीय श्री कृष्ण पर्व का हुआ समापन।

- Advertisement -

Shahdol news, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की तीन दिवसीय श्री कृष्ण पर्व का हुआ समापन।

 

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों तथा विभिन्न धार्मिक स्थानो पर में आस्था, उल्लास व भक्ति मय वातावरण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और उनसे जुड़ी लीलाओं और प्रसंगों के बारे में व्याख्यान तथा चरित्र चित्रण कार्यक्रम, भव्य शोभा यात्रा, श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालयों तथा स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेकर हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये, इसी कड़ी में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में किया गया।

- Advertisement -

इस तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व के आयोजन अवसर पर मनीष अग्रवाल एवं साथी जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत एवं स्वर म्यूजिक फाउण्डेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला, सुश्री कल्याणी मिश्रा एवं साथी, मऊगंज द्वारा लोक गायन एवं सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी बालाघाट, श्री रुद्रकांत ठाकुर एवं साथी, सिवनी द्वारा भक्ति संगीत एवं श्री धनीराम बगदरिया एवं साथी, डिण्डौरी द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसमें हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल, अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो जैसे अन्य भक्तिगीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। जिला मुख्यालय के मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ सहभागिता निभाई तथा भक्तिगीतों से झूम उठें।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी, सूर्यकांत निराला सहित अन्य समाजसेवी, अधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में श्री कृष्ण पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा व काफी संख्या में बालिकाए उपस्थित थी।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCommissioner ShahdolJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaJansampark shahdolMP governmentMP NEWSShri Krishna JanmashtamiViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment