Maihar news, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा ऑपरेटर की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप।
मैहर जिले में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया प्लांट के अंदर एक मशीन ऑपरेटर काम कर रही थे उनकी मौत हो गई है मशीन ऑपरेटर की मौत की बाद परिजनों ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है पीड़ित परिजनों का कहना है कि मशीन ऑपरेटर की मौत कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से हुई है मृतक मशीन ऑपरेटर का नाम राजाराम कुशवाहा पिता ज्वाला प्रसाद कुशवाहा उम्र 65 वर्ष निवासी तिगरा कला बताई गया है फैक्ट्री के अंदर मशीन ऑपरेटर राजाराम कुशवाहा की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों ने फ़ैक्टरी प्रबंधन पर आरोप लगाया है राजाराम कुशवाहा रोजाना की तरह ड्यूटी करने आज सुबह फ़ैक्टरी गए हुए थे और फ़ैक्टरी के ठेकेदार श्रीनिवास गायत्री द्वारा जानकारी दी गई थी कि राजाराम कुशवाहा दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि जब घटना 9 बजे हुई तो परिवार को सूचना 2 घण्टे बाद दी गई और मैहर अस्पताल की बजाय बिरला अस्पताल में लाया गया जबकि इसकी एफ आई आर जिला मैहर के थाने में होनी चाहिए थी और पी एम मैहर में कराने की बजाय सतना में कराया जा रहा है।
परिजनों ने इस घटना में फ़ैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही करके पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है और नाराज परिजनों ने मृतक की बॉडी लेने से भी मना किया है।