Shahdol news, रीवा-शहडोल, शहडोल-उमरिया मार्ग का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता : उप मुख्यमंत्री।
मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं- उप मुख्यमंत्री।
जिला चिकित्सालय शहडोल का होगा विस्तार, उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश।
शहडोल । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा-शहडोल और उमरिया से शहडोल निर्माणाधीन मार्ग में गतिरोध उत्पन्न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियों और निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिए हैं कि उमरिया से शहडोल मार्ग और रीवा से शहडोल मार्ग के निर्माण में जो भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है उसे दूर करें और दोनों मार्गों का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। उप मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण कार्यों से जुडे अधिकारियों और निर्माण एजेन्सियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह आपस में समन्वय स्थापित कर दोनो सड़कों का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधिकारियेां और निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिए हैं कि रीवा से शहडोल और उमरिया से शहडोल मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कराएं। उन्होनें कहा कि जनमानस को इन दोनों मार्गों के निर्माण में गतिरोध के कराण कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा लोंगो को परिवहन के लिए अच्छी सड़कों का लाभ मिलना चाहिए इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित कराएं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने यह निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल में आयोजित जिला कार्य समिति के बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय शहडोल से मरीजों को बहेतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होना चाहिए। उप मंख्यमंत्री ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय शहडोल में मरीजों की बुनियादी सुविधाओं के लिए अगर आवश्यक हो तो जिला चिकित्सालय शहडोल में 500 बेड की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्डम भवन को डिस्मेंटल कर पोस्टमार्डम भवन के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज शहडोल द्वारा मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में डीन मेडिकल कालेज से विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा डीन मेडिकल कालेज को निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज शहडोल में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज शहडोल के माध्यम से मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना चाहिए इसकी व्यवस्थ्या की जाए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराना है उन्होनें कहा कि इस योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सड़को की निर्माण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों तक पहुचने वाले पहुच मार्गों की सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुने और प्राथमिकता के साथ उन समस्याओं का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में आधे-अधूरे कार्याें की सूची बनाकर आधे-अधूरे कार्याें को शीघ्र पूर्ण कराए तथा जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवर्षा के कारण हुए नुकसान का सर्वें कराएं तथा मुआवजे की राशि समय में लोगों को मिले यह सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शहडोल नगर में सीवरेज कार्य अधूरा होने के कारण लोगोें को काफी समस्याएं होती है। उन्होंने कहा कि सीवरेज के कार्य को गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल के कार्याें की भी समीक्षा की तथा समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर एवं पूर्व मंत्री श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, डीन मेडिकल कॉलेज श्री रामटेके, सदस्य योजना समिति श्री कमलप्रताप सिंह, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।