शहडोल जिले के विकास को लगेंगे पंख जिला कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम ने की सभी विकास कार्यों की समीक्षा।
उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का प्रभारी मंत्री के रूप में आज शहडोल प्रथम आगमन हुआ सड़क मार्ग होते हुए कार से उप मुख्यमंत्री शहडोल 11:00 बजे शहडोल पहुंचे जहां उनका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ उप मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस पहुंचने पर कमिश्नर कलेक्टर और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा शहडोल कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में जिला कार्य समिति की बैठक ली गई इस बैठक में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे प्रभारी मंत्री ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से विस्तार पूर्वक शहडोल जिले के विकास के संबंध में चर्चा किये बैठक में प्रभारी मंत्री ने रीवा शहडोल और शहडोल उमरिया मार्ग के निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराए जाने का निर्देश दिया है मुख्य सड़कों पर सड़क निर्माण के दौरान आ रहे अवरोधों को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है सड़क निर्माण से जुड़ी एजेंसी और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी अधिकारी और काम करने वाली एजेंसी सामंजस्य स्थापित कर बेहतर से बेहतर कार्य करें।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज शहडोल और जिला चिकित्सालय शहडोल में मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने निर्देशित किया है प्रभारी मंत्री ने शहडोल जिला चिकित्सालय के विस्तार पर भी योजना बनाई है और कहा कि अगर आवश्यकता है तो जिला अस्पताल शहडोल में 500 बेड की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्डम भवन को डिस्मेंटल कर नया पोस्टमार्डम भवन निर्माण के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों को बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था पर जोर दिया है और कहा कि सभी स्कूलों तक सड़क और पहुंच मार्ग सुगम बनाया जाए इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री शहडोल राजेंद्र शुक्ल ने अपने पहली ही बैठक में यह जाता दिए हैं कि शहडोल जिले का समग्र विकास तेज गति से अब होने वाले है और शहडोल जिले में विकास के पंख लग गए हैं, जिला कार्य समिति की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में पीएम जन मन कार्ड का विमोचन किया,
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर एवं पूर्व मंत्री श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, सदस्य योजना समिति श्री कमलप्रताप सिंह, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।