- Advertisement -

- Advertisement -

MP news, बंद कमरे में महिला और उसके बेटे को थाना प्रभारी ने बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने video viral कर सरकार को घेरा।

- Advertisement -

MP news, बंद कमरे में महिला और उसके बेटे को थाना प्रभारी ने बेरहमी से पीटा, कांग्रेस ने video viral कर सरकार को घेरा।

 

MP कांग्रेस ने कहा, मोहन सरकार में रक्षक ही बने हुए हैं भक्षक।

मध्य प्रदेश कटनी जिले से एक दिल को दहला देने वाली वीडियो वायरल हुई है जिसमें कटनी की GRP थाना प्रभारी के कक्ष में एक महिला और उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अपने एक पर डॉक्टर मोहन की भाजपा सरकार को घेरा है वायरल वीडियो में बताया गया है कि कटनी जिले के जीआरपी थाने के एक कक्ष में एक महिला और उसके बेटे के साथ महिला थाना प्रभारी द्वारा बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई है इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के कक्ष में एक महिला और उसके नाबालिक बेटे के साथ मारपीट करते थाना प्रभारी दिखाई दे रही है इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ ने डॉक्टर मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर ट्वीट किया है कि कटनी की जीआरपी थाना प्रभारी के कक्ष में एक मां और उसके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट हुई है इस घटना का वीडियो भी कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड किया गया है एक्स पर लिखा गया है कि मोहन यादव की सरकार में रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है और भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है।

इस घटना की वीडियो कांग्रेस के एक्स हैंडल से जमकर वायरल हो रही है जिसमें लिखा गया है कि सीएम साहब कब रुकेगा दलितों पर हो रहा अत्याचार आखिर मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है-? कानून व्यवस्था के नाम पर गुण्डा गर्दी हो रही है आपकी पुलिस जनता की जान लेने पर तुली हुई है, कांग्रेस ने सवाल किया है कि इन लोगों में यह हिम्मत आई कहां से?

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector KatniCollector mauganjCollector rewaCongressHINDI NEWS REWAindian national CongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaKatni Madhya PradeshKATNI NEWSMP governmentMP NEWSMP policeSP KatniViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment