- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, गरीब की ईमानदारी देख पुलिस ने भी किया सलाम युवक ने सड़क पर पड़े नोटों से भरे पर्स को पहुंचाया थाने।

- Advertisement -

Shahdol news, गरीब की ईमानदारी देख पुलिस ने भी किया सलाम युवक ने सड़क पर पड़े नोटों से भरे पर्स को पहुंचाया थाने।

 

बदलते दौर में जहां बदमाशों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ़ ईमानदार लोगों की भी कमी नहीं है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है जहां एक युवक को सड़क पर लिवारिस हालत में नोट से भरा पर्स मिला युवक ने उस पर्श को जिसमें पांच- पांच सौ के कई नोट थे लावारिस हालत में मिले पर्स में नोट भरी थी लेकिन उस युवक का ईमान नहीं डगमगाया और वह पर्स लेकर पुलिस के हवाले करने थाने पहुंच गया और कहने लगा कि किसी का पर्स गिर गया था इसे जिसका है उसके पास पहुंचवा दीजिए साहब थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक का धन्यवाद करते हुए उसकी ईमानदारी को सलाम किया धन्यवाद दिया और पर्स में रखें कागजात के आधार पर पर्स के मालिक को बुलाकर उसे सौंप दिया।

पर्स में रखे थे 10500 रुपए।

- Advertisement -

शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कांग्रेस भवन के पास चाय पान की दुकान चलाने वाले राहुल नामक युवक को बुधवार की दोपहर सड़क पर लावारिस हालत में पर्स नजर आया राहुल ने पास जाकर पर्स को उठाकर जब खोल कर देखा तो पर्स में पांच पांच सौ के 10500 रुपए थे इसके साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज भी पर्स में डाले हुए थे राहुल ने इधर उधर देखा कि किसका पर्स गिर गया है और जब उसे कुछ समझ नहीं आया तब अपनी दुकान छोड़कर पर्स मालिक का पता लगाने थाना कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को पूरी जानकारी दी।

पुलिस ने पर्स मालिक को सौंपा पर्स।

राहुल द्वारा इमानदारी के साथ पर्स को पुलिस कर्मियों के हाथ सौंप दिया गया था पुलिस ने पर्स में रखे कागजातों की पड़ताल की तब पता लगा कि पर्स का मालिक संतोष यादव निवासी ग्राम हरदी थाना सोहागपुर है कागजात में मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन लगाकर बताया कि आपका पर्स मिला है थाना से ले जाइए। ग्राम हरदी थाना क्षेत्र सुहागपुर निवासी संतोष यादव द्वारा बताया गया कि वह घर से पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था तभी रास्ते में कहीं पर गिर गया था उसने पर्स की काफी खोजबीन की जो नहीं मिल रहा था पुलिस ने जैसे ही बताया कि आपका पर्स मिला है उसमें पैसे हैं तब संतोष यादव की जान में जान आई। वही इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र तिवारी द्वारा बताया गया कि जिस युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है वह चाय नाश्ते की छोटी सी दुकान चलाता है पैसा देख कर उसकी नियत नहीं बदली वह बेहद ईमानदार युवक है और जिसका पर्स है उसे सौंप दिया गया है।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolJansampark Madhya PradeshMP policeSP shahdolViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment