- Advertisement -

- Advertisement -

प्रशासन एवं सरकार की मिली भगत से सतना जिले में 7 करोड रुपए की लागत के पाइप हो गए चोरी:- कल्पना वर्मा

- Advertisement -

प्रशासन एवं सरकार की मिली भगत से सतना जिले में 7 करोड रुपए की लागत के पाइप हो गए चोरी:- कल्पना वर्मा

- Advertisement -

सतना जिले में जिस तरह से पाइपलाइन के पाइप चोरी के मामले सामने आ रहे हैं उसको लेकर रहा है रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा नें सरकार पर हमला बोलते हुये कहा है कि जिस तरह से रैगांव विधानसभा के बाबूपुर एवं कोठी में 7 करोड रुपए की लागत के पाइप चोरी हो गए हैं एवं पुलिस के द्वारा उसकी एफआईआर भी नहीं लिखी गई है कहीं ना कहीं आखिरकार प्रशासन एवं सरकार की मिली भगत सामने नजर आ रही है।

श्रीमती कल्पना वर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार का ₹1 भी किसी के द्वारा कोई हानि पहुंचाई जाती है तो उसकी एफआईआर दर्ज की जाती है, लेकिन पुलिस के द्वारा पाइप चोरी की रिपोर्ट दर्ज ना करना साफ तौर पर प्रशासन एवं सरकार की मिलीभगत को दर्शाता है, श्रीमती कल्पना वर्मा ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द 07 करोड़ रूपये के पाइप चोरी के मामले को दर्ज कर जिम्मेदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment