- Advertisement -

- Advertisement -

लड़कियों के दम पर खुलेआम खैरा गांव में विश्वनाथ विश्वकर्मा कर रहा सरहंगाई

- Advertisement -

लड़कियों के दम पर खुलेआम खैरा गांव में विश्वनाथ विश्वकर्मा कर रहा सरहंगाई

 

- Advertisement -

सीधी-सोनी परिवार द्वारा बताया गया की एक विश्वकर्मा परिवार के सदस्य ने पूरे गांव में दहशत फैला रखा है कई बार गांव के लोगों के साथ गंदे गंदे चरित्रों का लक्षण लगाते हुए गांव के कई व्यक्तियों के साथ थाना में मुकदमा दर्ज कराया एवं सारे गांव को परेशान कर रखा एक ही व्यक्ति जो खैरा गांव में दहशत फैलाकर पूरे गांव वालों को परेशान कर रहा है।

और एक मृतक लहास को भी रास्ता नहीं दिया और गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए रास्ता बंद कर दिया सारे गांव वालों को गाली गलौज करना चालू कर दिया मृत लाहस घर पर पड़ी रह गई यहां तक की सिटी थाना कोतवाली के कई पुलिसकर्मी वहां जा पहुंचे लेकिन शासन प्रशासन में भी कोई दम नहीं रह गया की एक घर विश्वकर्मा के घर वालों को समझाइए दे सके अब देखने वाली बात तो यह होगी सोनी परिवार के घर वालों को न्याय शासन प्रशासन दे पता है या नहीं।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector SidhiCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark minister MPJansampark rewaMP governmentMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment