MP news, बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के भाई के नाम से फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
छतरपुर: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक युवक गले में पीले कलर की पट्टी डालकर एक लड़की के साथ अश्लील डांस कर रहा है। वायरल करने वाले व्यक्ति ने इस लड़के को बागेश्वर धाम बाबा का छोटा भाई होना लेख किया है, जैसे ही यह वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल होने लगा तो बागेश्वर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं की भावना और आस्था को ठेस पहुंची, क्योंकि यह वीडियो फर्जी रूप से बागेश्वर बाबा के भाई का नाम लेखकर वायरल किया गया है। इस संबंध में बागेश्वर धाम की ओर से थाना बमीठा में एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें थाना बमीठा के द्वारा बीएनएस की धारा 353(2) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार।
फरियादी निशांत नायक पिता स्व. श्री मनोज कुमार नायक उम्र 27 साल निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्न हाल मुकाम बागेश्वर धाम थाना बमीठा जिला छतरपुर म.प्र. 9406779702 द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित हस्थाक्षरित आवेदन पत्र पेश किया जो आवेदन पत्र के मजमून से अपराध धारा 353 (2) वीएनएस का अपराध प्रथम दृष्टया पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया नकल आवेदन पत्र शब्दशः अंकित है।
थाना में दी गई शिकायत पत्र।
प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना बमीठा जिला छतरपुर म.प्र. विषय- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के छोटे भाई को बताकर किसी अन्य व्यक्ति का अश्लील वीडियो वायरल कर बागेश्वर धाम पीठ और उसके श्रृधालुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वावत्। महोदय, उपरोक्त विष्यान्तगत लेख है कि मैं बागेश्वर धाम पीठ का सदस्य हूं आज दिनांक 30.08.24 को दोपहर 13.30 बजे धाम पर जब मैं श्रधालुओ की व्यवस्था को देख रहा था तभी मुझे व्हाटसप एप पर एक यू आर एल लिंक प्राप्त हुई उक्त यू आर एल लिंक को मेरे द्वारा अपने मोबाईल फोन मे ओपन करके देखा तो एक लडका गले मे पीले रंग की पट्टी डालकर एक लडकी के साथ अश्लील नृत्य करता हुआ दिखाई दे रहा है उक्त अकाउण्ट के चलने वाले व्यक्ति ने डांस करते हुए उक्त अज्ञात लडके को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के छोटे भाई शालिगराम गर्ग का होना लेख कराया है जबकि वीडियो मे दिखाई देने वाला व्यक्ति शालिगराम न होकर कोई अन्य है उक्त वीडियो से बागेश्वर धाम पीठ की छवि एवं हजारो लाखो श्रृधालुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाई गई है उक्त यूआर एल लिंक के अकाउण्ट संचालक के द्वारा शालिगराम गर्ग को अश्लील डांस करते हुए वीडियो में बताकर एंव उक्त वीडियो को बागेश्वर धाम पीठ से जोडकर प्रचरित एवं प्रसारित किया गया जिससे हम सभी हिन्दू सनातन धर्म के लोगो की आस्था को ठेस पहुचाई है एवं उक्त वीडियो को प्रचारित प्रसारित कर हिन्दू धर्म के प्रति झूठे एवं गलत वीडियो को प्रचारित प्रसारित कर घृणाष्पद माहौल बनाने का कृत्य किया है जिसके कारण हिन्दू धर्म मे अत्याधिक रोष का माहौल निर्मित है।
महोदय अनुरोध है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घणाष्पद एवं भ्रामक एवं हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने वाले वीडियो वायरल करके हमारी भावनाओ को ठेस पहुचाया एवं अन्य वर्गो के प्रति सर्घष एवं विवाद की स्थिति को बढ़ावा दिया जा रहा है अतः महोदय से अनुरोध है कि उक्त अकाउण्ट के संचालक पर कड़ी से कडी कार्यवाही करने का कष्ट करें। दिनांक 30.08.24 हस्ताक्षर अंग्रेजी मे अपठनीय प्रार्थी निशांत नायक पिता स्व. श्री मनोज कुमार नायक उम्र 27 साल निवासी
टिकुरिया मोहल्ला पन्ना हाल बागेश्वर धाम थाना बमीठा जिला छतरपुर म.प्र. 9406779702