- Advertisement -

- Advertisement -

Umaria news, CM Helpline की शिकायत पर भड़के वन विभाग के SDO ने शिकायतकर्ता को धमकाया,,जो बने उखाड़ लेना,,

- Advertisement -

Umaria news, CM Helpline की शिकायत पर भड़के वन विभाग के SDO ने शिकायतकर्ता को धमकाया,,जो बने उखाड़ लेना,,

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में एक ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर एक शिकायतकर्ता ने CM Helpline में मुआवजे के घोटाले की शिकायत की थी, शिकायत के निराकरण की जब बारी आई तब वन विभाग के एसडीओ ने शिकायतकर्ता के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था इसके अलावा भी एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें सरकारी वाहन में चीतलों को ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था यह सभी मामले मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से सामने आए हैं जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी और भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, दोनों मामलों को लेकर अब वन विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं हालांकि कि मामला सामने आने के बाद एसडीओ को आज निलंबित कर दिया गया है और उन्हें भोपाल अटैच किया गया है

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर भड़के एसडीओ।

- Advertisement -

बताया जाता है कि ग्राम गढ़पुरी निवासी अजय कुमार यादव ने सीएम हेल्पलाइन विस्थापन मुआवजे से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता का आरोप है कि कुछ लोगों ने फर्जी नामों से मुआवजा राशि ले लिया है फरियादी के शिकायत की जांच कर रहे वन विभाग के एसडीओ दिलीप मराठा द्वारा फरियादी अजय कुमार यादव से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए धमकी दिए की जो बने उखाड़ लेना हम वही करेंगे जो कर रहे हैं। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि बीते 30 जुलाई को CM Helpline में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत डोभा के ग्राम गढ़पुरी में विस्थापन हेतु मुआवजे की राशि जो शान द्वारा लोगों को दी जा रही है उसमें प्रकाशित सूची क्रमांक 424, 425, 426 के अनुसार जो बताए गए हितग्राही रामशरण, विजय, विनीत तीनों लोग दूसरे क्षेत्र जयसिंह नगर के निवासी हैं ग्राम पंचायत बनचाचर जनपद पंचायत जयसिंहनगर के निवासी हैं और शासन द्वारा दिए जा रहे लाभ की पात्रता नहीं रखते उपरोक्त हितग्राहियों द्वारा नाम बदलकर अनुचित तरीके से योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद एसडीओ को निलंबित किया गया है।

सरकारी वाहन में देखे गए चीतल का वीडियो वायरल।

बीते दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी वाहन में कई चीतलों को भरा हुआ देखा गया है। चीतलों वाले वायरल वीडियो को लेकर वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि शिकायत करता नहीं व्हाट्सएप में वीडियो वायरल होने की बात बताई है उक्त वीडियो का सर्टिफिकेट के साथ आवेदन प्रस्तुत करें तब इस मामले में जांच पड़ताल की जाएगी उन्होंने कहा कि वीडियो कब का है इसमें कोई डेट भी नहीं समझ में आ रही है वायरल वीडियो बांधवगढ़ का कोई वाहन तो है इसके लेकिन बांधवगढ़ रिजर्व का कोई कर्मचारी नहीं दिखाई समझ में आ रहा है।

- Advertisement -

BandhavgarhBJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector mauganjCollector rewaCollector UmariaCongressHINDI NEWS REWAJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark umariaMP governmentMP NEWSSDM bandhavgarhViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment