- Advertisement -

- Advertisement -

MP : कलेक्टर ने अस्पताल दौरे के दौरान दो को निलंबित कर दिया

- Advertisement -

मध्य प्रदेश के भिंड में दिव्यांगता बोर्ड में दलालों की कथित गतिविधियों की जांच के दौरान अनियमितताएं उजागर होने के बाद भिंड जिला अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बैठक की। कलेक्टर ने स्टाफ को चेतावनी दी कि यदि मरीजों को भर्ती करने के मामले में कोई अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों को भी फटकार लगायी गयी.

- Advertisement -

कलेक्टर ने सिविल सर्जन कार्यालय भिण्ड अस्पताल में विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले आवेदक गजेन्द्र सिंह निवासी सोनेलाल से चर्चा की। कलेक्टर ने आवेदक से बात की और पूछा कि पैसे की मांग कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने वाला व्यक्ति कौन था। इस पर प्रार्थी ने अपनी पहचान बताई। साथ ही बयान भी लिखित में दिए। इसके बाद कलेक्टर ने दिव्यांग बोर्ड के प्रभारी से भी पूछताछ की और फॉर्म की एंट्री में लापरवाही पाए जाने पर बोर्ड के प्रभारी अरुण शाक्य को निलंबित कर दिया.

इस दौरान बताया गया कि प्राइवेट वार्ड आवंटन के प्रभारी मनोज विमल द्वारा पिछले दो वर्षों से मरीजों को प्राइवेट वार्ड आवंटित किया गया है, लेकिन राशि जमा नहीं की गयी है. मामला सामने आने पर कलेक्टर ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया.

- Advertisement -

badi khbarMP NEWStaja newsvirat vasundhra news
Comments (0)
Add Comment