Shahdol news, पुलिस ने किया 18 लाख की चोरी का पर्दाफाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा।
कटनी के शातिर नकबजन और उसके साथी की गिरफ्तारी से चोरी का माल बरामद।
पुलिस टीम के लगातार प्रयासों से 18 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और दो मोटर साईकल जप्त।
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले में लंबित चोरी के प्रकरणो की लगातार समीक्षा की जा रही है। थाना ब्यौ हारी के लंबित अपराधो की समीक्षा के दौरान चोरी के प्रकरणों के शीघ्र निकाल हेतु थाना प्रभारी ब्यौबहारी को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में थाना ब्यौ हारी द्वारा चोरी के 02 प्रकरणों का खुलासा करने में महत्वापूर्ण सफलता प्राप्ति की है।
घटना का विवरण –
दिनांक 13.05.2024 को फरियादी विवेक सोनी पिता शिवनरेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 02 सूखा रोड गांधी नगर ब्यौहारी के सूने घर मे दिन मे ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति घुसकर चोरी की एक बडी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे । फरियादी विवेक सोनी की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी मे अपराध क्र. 289/24 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
इसी प्रकार दिनांक 10-11.08.2024 की दरम्यानी रात्रि गोदावल दुर्गा मंदिर के दान पेटी एवं कमरे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुस कर ताला तोड़कर 8400 रू. नगद चोरी कर लिया गया था। फरियादी खुशीराम की रिपोर्ट पर अप.क्र. 515/24 धारा 331(4),305 बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
पुलिस के प्रयास –
उक्त चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा एसडीओपी ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी को घटनाओं की बारीकी से विवेचना कर पतारसी करने हेतु विस्तृलत निर्देश दिये गए थे। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा उक्त घटनाओं की पतारसी हेतु टीमें गठित कर लगातार अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की वारदात को जिला कटनी के सातिर नकबजन एवं थाना माधवनगर जिला कटनी के निगरानी बदमाश राकेश उर्फ खन्ना पिता चमरू सिंह बादी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम निवार द्वारा अपने साथी अजय सिंह बादी पिता करण सिंह बादी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दलको कोठार थाना पपौंध जिला शहडोल के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है तथा उक्त आरोपी पुनः किसी गंभीर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है साइबर सेल शहडोल के सहयोग से आरोपी राकेश सिंह उर्फ खन्ना बादी एवं अजय सिंह बादी को दिनांक 08.09.2024 को पकड कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया एवं आरोपीगण से मनोवैज्ञानिक ढंग से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर आरोपीगण द्वारा दिनांक 13.05.2024 को विवेक सोनी के मकान मे चोरी की वारदात को अंजाम देना तथा दिनांक 10.08.2024 को गोदावल दुर्गा मंदिर मे चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. आरोपी राकेश उर्फ खन्ना पिता चमरू सिंह, निवासी ग्राम निवार, थाना माधवनगर, जिला कटनी। (यह आरोपी एक शातिर नकबजन है और इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में पंजीबद्ध हैं।)
2. आरोपी अजय सिंह पिता करण सिंह बादी, निवासी ग्राम दलको कोठार, थाना पपौंध, जिला शहडोल।
जप्ती का विवरण।
प्रकरण की विवेचना के दौरान दोनो आरोपीगणों के कब्जे से उनके पेश करने पर क्रमशः निवार जिला कटनी एवं ग्राम दलको कोठार थाना पपौंध से सोने – चांदी के जेवरात बरामद किये गये है सोने के आभूषण – एक नग सोने का हार, एक जोड़ सोने का झुमका, चार नग सोने की कील, दो जोड़ सोने की बाली, एक फीस साइन सोना वट्ठी, एक मनचली माला जिसमे चौदह पीस सोने का दाना एवं नौ पीस मनचली, एक सोने का मंगल सूत्र, चार पीस सोने का दाना, एक मनचली माला सोने की जिसमे आठ पीस मनचली, एक सेट महाराष्ट्रीयन लाकेट एवं चार गुरिया सोने की, एक सोने का हार, चार पीस सोने की अंगूठी कुल कीमती लगभग 11,80,000 रूपये चांदी के आभूषण – पांच जोड़ फैंसी पायल चांदी की, एक जोड़ बचकानी छड़ा, तीन जोड़ बचकानी चूड़ी, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक जोड़ फैंसी पायल, एक पीस कछुआ अंगूठी, एक जोड़ तीन सेट वाली बिछिया, एक पीस कटोरी एवं चम्मच, एक जोड़ बिछिया रिंग, एक जोड़ फैंसी झूलादार पायल, एक नग चांदी की करधन, दो पीस चांदी की चैन, एक जोड़ फैंसी झूलादार चांदी की पायल, एक जोड़ पायल, एक जोड़ सकरी, एक जोड़ पाय जेहर कुल कीमती लगभग 4,20,000 रूपये
जब्त वाहनो की जानकारी।
1. आरोपी राकेश उर्फ खन्ना द्वारा चोरी के पैसे से खरीदी गई एक पल्सर मोटर सायकल 150 सीसीकी रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP21ZD 5935 – कीमती 1,50,000 रूपये लगभग
2. आरोपीगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक अन्य होण्डा साइन मोटर सायकल एमपी 18 एमएस 7844 – कीमती 50,000 रूपये लगभग इस प्रकार आरोपीगण के कब्जे से बरामद सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामग्री की कुल कीमत 1800000 (अठारह लाख रू.) लगभग होना पाई गयी है ।
सराहनीय भूमिका।
इस महत्वपूर्ण घटना क्रम के खुलासे मे थाना ब्यौहारी के निरी. अरूण पाण्डेय, उनि मोहन पडवार, उनि विजेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. अजय उपाध्याय, प्र.आर. ललिता पटेल आर. संजय द्विवेदी, आर. अमृत यादव, आर. गंगासागर गुप्ता, आर. त्रिलोक सिंह, आर. सुखदेव सिंह, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, आर. सत्रुधन सिंह सेंगर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है घटना क्रम के खुलासे मे सायबर सेल शहडोल की टीम जिसमे आर. सत्यप्रकाश मिश्रा, आर. हिमवंत चन्द्र मिश्रा, आर. प्रकाश द्विवेदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस महत्वपूर्ण घटना क्रम के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।