- Advertisement -

- Advertisement -

6 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ मझौली पुलिस ने पांच आरोपियो को किया गिरफ्तार।

- Advertisement -

6 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ मझौली पुलिस ने पांच आरोपियो को किया गिरफ्तार।

 

पुलिस ने 64 हजार रुपए कीमती गांजा सहित 80 हजार रुपए की मोटर साइकिल को किया जप्त।

 

विराट वसुंधरा, ब्यूरो

- Advertisement -

सीधी: पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव,एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल के नेतृत्व में मझौली पुलिस ने 5 आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 400 ग्राम गांजा जप्त करते हुए कार्यवाही की है।पुलिस द्वारा अपराध विवेचना एवं वाहन चेकिंग के दौरान अवैध गांजा परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध की है कार्यवाही।

5 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार:-
अपराध विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जमुआ नंबर 1 की तरफ से एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति एक झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री के लिए गंगर्ई की तरफ आ रहे हैं।पुलिस द्वारा घेराबंदी करके रामपाल साहू पिता मोहन साहू निवासी पहाड़,अरविंद साहू गोविंद साहू निवासी गंगई के पास से 5 किलो ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रूपये का जप्त किया गया।

 

1किलो 400 ग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार:-
वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल मे सवार तीन व्यक्ति स्पीड से आ रहे थे जहां पुलिस को देखते ही गाडी मोड़कर भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके तीनो व्यक्तियों को पकड़कर लिया।मोटरसाइकिल के हैंडल मे बाएं तरफ एक झोला लटका हुआ था।पुछताछ के दौरान गोल-मोल जवाब देने लगे।पुलिस द्वारा तीनो व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अंजनी साकेत पिता भैयालाल साकेत 37 वर्ष निवासी सिरोला, शिवेंद्र मिश्रा पिता सोहनलाल मिश्रा 28 वर्ष,देवेंद्र मिश्रा सोहनलाल मिश्रा 25 वर्ष निवासी डांगा के पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 14000 हजार रूपये की जप्त किया गया।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल,चौकी प्रभारी केदार परौहा, प्रआरक्षक महेंद्र पाटले,धीरेन्द्र बागरी एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

BJPCongresselection2023MP governmentMP NEWSMP policeRewa policeSidhiSidhi Madhya Pradeshsidhi policeVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment