- Advertisement -

- Advertisement -

Shahdol news, जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न।

- Advertisement -

Shahdol news, जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न।

 

शहडोल कलेक्टर डाॅक्टर केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले के आधार केंद्र संचालकों को निर्देश दिए की आधार बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। कलेक्टर ने कहा कि किसी कारणवश जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है उनके आधार कार्ड बनाने हेतु क्षेत्र में कैंप लगाए एवं आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की जिले में जितने भी आधार केंद्र हैं उनका प्रचार प्रसार होना चाहिए। कलेक्टर ने आधार संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जितने भी आधार केंद्र बनाए गए हैं उनका प्रचार प्रसार करें तथा स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य शासकीय कार्यालय में आधार केंद्रों की जानकारी हेतु पंपलेट चिपकाएं एवं बाल पेंटिंग भी कराएं जिससे लोगों को आधार केंद्र की जानकारी हो सके।

- Advertisement -

कलेक्टर ने कहा कि जो आधार कार्ड बनाया जा चुके हैं उनमें जन्मतिथि, पता एवं नाम सुधार से संबंधित अन्य प्रकार की अपडेट करने के कार्य को तेजी से पूर्ण करें, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले में संचालित आधार केंद्रों की जानकारी ली जिसमें सीएससी सेंटर से 55 मशीन संचालित होने के निर्देश हुए थे। जिस पर केवल 17 मशीन ही संचालित हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर ने सीएससी सेंटर के संचालक को निर्देश दिए की जितनी मशीने चलाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है उतनी मशीने चलाने की कार्यवाही कर आधार बनाने की प्रक्रिया चालू करें।

बैठक में उपस्थित यूआईडीएआई प्रबंधक ने बताया कि 18+ नए आधार नामांकन की सुविधा सभी डाकघरों और लोक सेवा केंद्रों में उपलब्ध है। बैठक के पश्चात यूआईडीएआई प्रबंधक द्वारा ज़िले के आधार ऑपरेटरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया एवं ऑपरेटर्स की आधार कार्य से सम्बंधित समस्याओँ का निदान भी किया गया ।

बैठक में जनजातीय कार्य विभाग , शिक्षा विभाग, लीड बैक प्रबंधक , पोस्ट ऑफिस अधीक्षक , निकेत दीवान यूआईडीएआई प्रबंधक , जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस, इंडिया पोस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

BJPBJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector ShahdolCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark shahdolMP governmentMP NEWSShahdol Madhya PradeshViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment