- Advertisement -

- Advertisement -

Sidhi news:शासकीय भूमियों में अतिक्रमण की होड़-जय सिंह राजू

- Advertisement -

Sidhi news:शासकीय भूमियों में अतिक्रमण की होड़-जय सिंह राजू

 

 

 

- Advertisement -

सीधी-जिले में शासकीय भूमियों पर जिस तरह से अवैध अतिक्रमण करने की होड़ लोगों में मची हुई है उसके चलते शासकीय भूमियों का अस्तित्व भी मौके पर से गायब हो रहा है। राजस्व अभिलेखों में भले ही भूमि शासकीय दर्ज हो लेकिन मौके पर सालों से अतिक्रमण हो चुका है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने जारी बयान में कहा है कि शासकीय भूमि को हजम करने में लोगों की चाह इतनी बढ़ गई है कि आगे क्या होगा इसको सोचना भी नहीं चाहते। मौके पर शासकीय खाली भूमि दिखी और उसी पर झोपड़ पट्टी तानकर अवैध कब्जा जमा लिया जाता है। बिडम्बना तो यह है कि जिला प्रशासन को शासकीय भूमियों पर हो रहे और हो चुका अतिक्रमण नहीं दिखता। जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां नदी, नालों के किनारों से लेकर जहां भी खाली भूमि नजर आई लोगों ने झोपड़ पट्टी तानकर घर बनाना शुरू कर दिया है। आज स्थिति यह है कि मुहल्लों में कूड़ादान बनाने के लिए भी शासकीय भूमि का एक टुकड़ा भी खाली नहीं है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की क्या स्थिति है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गांवों में जहां कई एकड भूमि चरनोई के रूप में राजस्व अभिलेख में दर्ज थी वहां आज ग्रामीणों द्वारा खेतीबाड़ी करना शुरू कर दिया गया है या फिर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर लिया गया है। सपा नेता ने मांग की है कि अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाए और जो वास्तविक रूप से आवासहीन है उन्हें आवास का लाभ ऐसे स्थान में दिया जाय जहां किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaCM Dr mohan yadavCollector SidhiCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment