- Advertisement -

- Advertisement -

MP News : बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही उन्हें हार का डर सताने लगा है.

- Advertisement -

MP New : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी की झूठी घोषणाओं, नारों और भाषणों से तंग आ चुके हैं, न तो केंद्रीय नेतृत्व और न ही संगठन उनकी बात सुन रहा है संगठन में  खलबली मची हुई है सभी नेता एड़ीचोटी का जोर लगा रहे है-

MP चुनाव 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं. जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. अब एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ जितना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, एमपी में बीजेपी की हार का डर उतना ही बढ़ता जा रहा है. यदि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता हिल-डुल रहे हैं, लेट रहे हैं, दूरी बढ़ा रहे हैं, तो उन्हें इन झूठी भाजपा यात्राओं को बीच में ही रोकने दीजिए, उन्हें ऐसा करने दीजिए!

- Advertisement -

झूठी घोषणाओं, जुमलों और भाषणों से हारकर भी आगा लाचार है, बेचारा कर्मठ! लेकिन जनता मजबूर नहीं है, तैयार है- अब बीजेपी पलटवार करेगी. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता क्या करें…न तो उनका केंद्रीय नेतृत्व उन्हें कमान दे रहा है, न ही प्रदेश नेतृत्व उन्हें सम्मान दे रहा है और न ही संगठन उनकी तरफ देख रहा है.

आज की मप्र भाजपा का एक ही नारा है- बरसों से चेहरा खाली, कार्यकर्ताओं का बड़ा संगठन बेकार। आज एक ही नारा है सच्चा…मिलावटी भाजपा छोड़ो, सच्चा कांग्रेस ज्वाइन करो।”

बीजेपी को ‘मिश्रितबताया

ऐसे में इस बार कमलनाथ ने ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं’ को बीजेपी नेतृत्व से परेशान बताया है. बता दें कि इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि अब बीजेपी का स्वरूप बदल गया है और वह दिखावटी, कृत्रिम, मिलावटी और सजावटी हो गई है. अब एक बार फिर उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला बोला और कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता भी इन सब से परेशान हैं लेकिन उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है

 

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, जीतू पटवारी को दी बड़ी जिम्मेदारी

- Advertisement -

BJPBJP MPelection2023MP NEWSMP News : बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमल नाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही उन्हें हार का डर सताने लगा है.VIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment