- Advertisement -

- Advertisement -

APR news:वीडियो बनाने से दो महिला पुलिसकर्मी भड़कीं, युवकों को दी SC/ST में बंद करने की धमकी

- Advertisement -

 APR news:वीडियो बनाने से दो महिला पुलिसकर्मी भड़कीं, युवकों को दी SC/ST में बंद करने की धमकी

 

 

 

 

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में परिवहन विभाग की दो महिला कर्मचारियों का हाईवे पर वाहनों की जांच के दौरान अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर स्थानीय युवकों द्वारा वीडियो बनाने पर दोनों कर्मचारियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे यह घटना इंटरनेट पर वायरल हो गई। इस मामले में एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले को लेकर स्थानीय संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

मामला शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है। परिवहन विभाग में पदस्थ दो महिला कर्मचारी परिवहन आरक्षक आरटीओ चेक पाइंट ऋतु शुक्ला और मीनाक्षी गोखले उप निरीक्षक अनूपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 आमाडांड के पास वाहनों को रोक कर जांच कर रही थीं। इसी दौरान स्थानीय दो युवकों ने वहां पहुंचकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखकर दोनों कर्मचारियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस मामले का इंटरनेट पर वीडियो में वायरल हो गया।

एक संगठन की मांग के बाद हुई कार्रवाई
रविवार को ही एक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर दिलीप पांडे को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग रखी कि परिवहन विभाग प्रभारी सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी गोखले और आरक्षक ऋतु शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। ज्ञापन पत्र में कहा कि परिवहन विभाग के दोनों अधिकारी कर्मचारियों का यह आचरण अत्यंत निंदनीय है। मौजूद युवकों के साथ गाली गलौज कर मारने के लिए दौड़ा गया। उनको एससी एसटी एक्ट में बंद करने की धमकी दी गई। यह बेहद ही गंभीर मामला है।

उप निरीक्षक के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
उसके बाद ऋतु शुक्ला को रविवार को निलंबित कर दिया। उनको परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में अटैच किया है। वीडियो में स्पष्ट है कि ऋतु शुक्ला के साथ मीनाक्षी गोखले उप निरीक्षक भी मौजूद हैं। उन्होंने भी बेहद अशोभनीय तरीके से युवकों के साथ बर्ताव किया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही विभाग स्तर से नहीं की गई।

- Advertisement -

BJP MPBy CM rajendra ShuklaChief Minister Shivraj Singh ChouhanCM Dr mohan yadavCollector AnuppurCommissioner shehdolCongressJansampark BhopalJansampark Madhya PradeshJansampark rewaMP NEWSTransport commissionerViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment