Satna news:भारतीय सेना के ऑफिसर्स पद के लिए सतना की बेटी कुमारी शिवानी का हुआ चयन एसएसबी के परीक्षा में देशभर में प्राप्त किया आठवां स्थान।
कुमारी शिवानी झा ने पिता के सपना को किया पूरा।
पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है।
सतना-इस कहावत को सही साबित किया है। सतना की कुमारी शिवानी झा ने जो अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई हैं। वे अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में प्रशिक्षण के लिए शामिल होने जाएंगी। और प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर भारतीय सेना में सेवा करेंगी। उनका यह चयन पूरे परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का एक अनमोल क्षण बन गया है। कुमारी शिवानी झा जो मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक प्रतिष्ठित घराने की बेटी हैं। मां श्रीमती प्रतिभा झा और पिता श्री संजीव झा की पुत्री हैं। शिवानी ने अपनी शिक्षा क्रिस्टुकुला मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल और इंजीनियरिंग की डिग्री माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर से प्राप्त की हैं। वर्तमान में वे एक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। और परिजनों इष्ट मित्रों और सगे संबंधियों की तरफ से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।